Catwalk In Burqa: बुर्के में कैटवॉक करने वाली छात्राओं पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क भड़क गए हैं. उन्होंने इस्लाम विरोधी काम बताते हुए जमीयत उलेमा ए हिंद के एतराज का समर्थन किया है. 26 नवम्बर को मुजफ्फरनगर के श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में कार्यक्रम हुआ था. फैशन स्पलैश 2023 के अंतिम दिन बुर्कानशीं छात्राओं का रैंप पर कैटवॉक करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. मुस्लिम परिधान पहने छात्राओं का अलग-अलग अंदाज में पोज देते वीडियो वायरल हुआ.


छात्राओं के बुर्के में कैटवॉक करने पर राजनीति तेज


वीडियो सामने आने के बाद विरोध का स्वर तेज हो गया. विवाद में जमीयत उलेमा ए हिन्द कूद गई. अब सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बुर्के में छात्राओं के रैंप पर कैटवॉक करने को इस्लाम विरोधी बता दिया. संभल सांसद ने बुर्के में कैटवॉक करने वाली छात्राओं और आयोजकों पर कार्रवाई की मांग की है.  यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष हाजी रिजवान कुरैशी को बुर्के में कैटवॉक करना गलत नहीं लगता है. उन्होंने छात्राओं को समर्थन देने की घोषणा की है. उनका कहना है कि छात्राओं पर कार्रवाई की मांग करना उचित नहीं है.


भड़के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क क्या बोले? 


बुर्के में महिलाएं कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. बुर्का उतार कर फैशन शो में भाग लेना छात्राओं का गलत होता. बुर्के में कैटवॉक करने पर हो रही राजनीति के बीच सपा सांसद ने प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाये जाने पर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने राजनीति में धर्म का इस्तेमाल करने पर योगी सरकार का करिश्मा बताया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के फरमान से बेचैनी है. धर्म को राजनीति के मामलों में घसीटना गलता है. मुख्यमंत्री योगी को उन्होंने दूर रहने की नसीहत दी. सपा सांसद ने कहा कि गुजरात में किसी धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर नहीं उतरवाए जा रहे हैं. अजान या अन्य धार्मिक कार्यक्रम पर रोक नहीं है. ऐसे में योगी सरकार को क्या जरूरत आ पड़ी. जमीयत लेमा ए हिंद का कहना था कि बच्चों को शिक्षा के बजाय फैशन में उलझाया जा रहा है. 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply


China Pneumonia: कुशीनगर में चीन की रहस्मयी बीमारी का मुकाबला करने की तैयारी पूरी, जानिए स्वास्थ्य विभाग ने क्या किया