Amroha News: अमरोहा में मनचलों के आतंक पर लगाम नहीं लग पा रही है. छात्राओं ने डर के मारे पढ़ाई बंद कर दी है. आरोप है कि स्कूल से वापसी के दौरान छेड़खानी की घटनाएं होती हैं. मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरगढ़ में सुशीला देवी उत्तर माध्यमिक स्कूल का है. स्कूल की छुट्टी होने के बाद रास्ते में मनचलों का झुंड छात्राओं से बदतमीजी करता है. छात्राओं ने अनस, विकास, ऋतिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों तक अनस की हरकतों को नजरअंदाज किया. लेकिन सुधरने के बजाय अनस बिगड़ता चला गया. छात्राओं के साथ छेड़छाड़, दुर्व्यवहार और बदतमीजी जारी रही. आखिरकार उन्होंने मनचलों की करतूत को परिजनों से रूबरू कराने का फैसला किया.


मनचलों के डर से बच्चियों ने स्कूल जाना किया बंद


परिजनों ने मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की. परिजनों की बात सुनने के बाद स्कूल प्रबंधन ने थाने से गुहार लगाई. स्कूल प्रबंधन की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से शोहदों का मनोबल बढ़ गया. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि पुलिस को 15 दिन पहले घटना की शिकायत की थी. शोहदों पर कार्रवाई नहीं होता देख परिजनों ने बच्चियों को स्कूल जाने से रोक दिया. पीड़ित छात्राएं पढ़ाई बंद कर घर बैठने को मजबूर हैं.


कार्रवाई नहीं होने से परिजनों को अनहोनी का डर


परिजनों का कहना है कि अनहोनी के डर से बच्चियों को स्कूल जाने से मना किया है. विवाद बढ़ता देख आखिरकार पुलिस हरकत में आई. उसने तीन मनचलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. शोहदों की गिरफ्तारी के लिए जगह- जगह दबिश दी जा रही है. परिजनों ने बताया कि बच्चियों को स्कूल दोबारा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भेजेंगे. स्थानीय निवासियों ने एंटी रोमियो स्क्वायड की सक्रियता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा कि शोहदों पर नजर बनाए रखनेवाला एंटी रोमियो स्क्वायड कहां है? दावा था कि मनचलों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई होगी. 


Bareilly Viral Video: फरियादी को ऑफिस में एसडीएम ने बनाया मुर्गा! वीडियो वायरल होने के बाद DM ने लिया एक्शन