Gorakhpur: मनचलों की शामत के दावे पर बोलीं गोरखपुर की छात्राएं, 'CCTV लगने से क्या रुक गई है छेड़खानी?'
छेड़खानी करनेवाले शोहदों और मनचलों पर क्या पर्याप्त कार्रवाई हो रही है? पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज रही है? एबीपी न्यूज ने जाना सीएम सिटी गोरखपुर में शिक्षिका और छात्राओं की राय.
![Gorakhpur: मनचलों की शामत के दावे पर बोलीं गोरखपुर की छात्राएं, 'CCTV लगने से क्या रुक गई है छेड़खानी?' girl students on eve teasing and CCTV in CM city Gorakhpur of Yogi Adityanath ANN Gorakhpur: मनचलों की शामत के दावे पर बोलीं गोरखपुर की छात्राएं, 'CCTV लगने से क्या रुक गई है छेड़खानी?'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/0ecb437c5f6144556bf4b5f455c8ace51670856558361211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में गुंडे, माफियाओं के साथ शोहदों की शामत आ गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के पहले प्रबुद्ध सम्मेलन में जोर शोर से दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि चौराहे पर छेड़खानी करने वाले शोहदे दूसरे चौराहे तक पहुंच नहीं पाएंगे. पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज देगी. सवाल पैदा होता है कि क्या खत्म हो गई है लड़कियों की आफत. क्या आ गई है शोहदों की शामत. सीएम सिटी में जानिए शिक्षिका और छात्राओं की राय.
क्या चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगने से बढ़ी है सुरक्षा?
गोरखपुर के महात्मा गांधी पीजी कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि योगी आदित्यनाथ और सरकार का दावे पर खरा उतरना अच्छी बात है. हर चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगने से सुरक्षा बढ़ी है. बावजूद इसके शाम के बाद उनको घरों से निकलने में डर लगता है. कई बार छेड़खानी की घटनाएं होने पर भी कार्रवाई नहीं होती है. ऐसे में किए जा रहे दावे से सवाल पैदा हो रहे हैं. जरूरी है कि अमल में लाया जाए. मलीहा रहमान, जामिदुन और स्नेह सिंह ने कहा कि छेड़खानी होने पर निपटमे में सक्षम हैं. शोहदों के अंदर डर भी आया है. सीएम योगी की बातों में सच्चाई दिखती है. हर जगह पुलिस मुस्तैद होने से बदलाव आया है.
छेड़खानी की घटना रोकने के वादे पर छात्राओं की राय
अयोध्या दास राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि लड़कियों के साथ आए दिन छेड़खानी होती है. छेड़छाड़ रोकने के लिए सरकार का पुख्ता इंतजाम करना ज्यादा अच्छा है. सिर्फ दावे करने से कुछ नहीं होगा. छात्रा दरख्शा जहीन 5 से 6 किलोमीटर की यात्रा कर रोजाना कॉलेज आती हैं. उनका कहना है कि सिर्फ बोलने से कुछ नहीं होता है. लोगों के साथ गलत कार्रवाई को रोका जाए. सीसीटीवी कैमरे लगने से सुरक्षित महसूस करती हैं. अंकिता कुमारी कहती हैं कि पहले से काफी सुधार दिखाई देता है. अब छेड़खानी की घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लगी है.
अयोध्या दास राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य किरण मणि तिवारी बताती हैं कि योगी सरकार में छेड़खानी की घटनाओं पर काफी लगाम लगी है. सीएम योगी के दावे को प्रधानाचार्य 90 फीसद सही मानती हैं. उनका कहना है कि किसी भी बदलाव का तुरंत असर नहीं दिखता है. केवल छात्राओं के साथ ही नहीं महिलाओं से लूट-छेड़खानी की घटनाएं होती रही हैं. सीसीटीवी कैमरे लगाने से बदलाव दिखाई दे रहा है. उन्होंने योगी सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि हर चौराहों पर सुझाव पेटिका लगाई जाए. छात्राएं और महिलाएं समस्याओं को पत्र के माध्यम से बता सकती हैं.
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि गोरखपुर आने के बाद मुझसे पहला सवाल पूछा गया था कि आपकी प्राथमिकता क्या है. उन्होंने कहा था कि रात 11-12 बजे भी बहन-बेटी स्वतंत्र रूप से सड़क पर घूमना चाहे तो घूम सके. उनके लिए सक्सेस का एक पैरामीटर होगा. स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्र-छात्राएं, बहन-बेटियों को रेलवे स्टेशन या बस स्टेशन से घर जाने के लिए सुरक्षा की भी गारंटी है. पीआरवी, पुलिस की रात पेट्रोलिंग और साथ-साथ शेरनी दस्ता, महिला पुलिस बल की तैनाती एंटी रोमियो स्क्वायड और त्रिनेत्र कैमरे 24 घंटे महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं और जनता की सेवा भी कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)