Varanasi Road Accident: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक प्रेमी जोड़े की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार वाराणसी में आजमगढ़ बाईपास के पास ऐढ़े के नजदीक एक सड़क हादसे में घर से भागे प्रेमी जोड़े की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार रिंगरोड पर एंट्री लेते समय गलत साइड से घुसने के कारण सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे प्रेमी जोड़े की मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. जिसके बाद युवती के पिता ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दरअसल हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. मामले में बताया जा रहा है कि युवक और युवती गलत लेन पकड़कर बाइक से जा रहे थे. जिस दौरान यह हादसा हो गया.
इलाज के दौरान युवती की मौत
पुलिस के अनुसार हादसे के बाद मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल युवती की सांसें चल रही थी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ ही समय में युवती की मौत हो गई. मामले में युवती के पिता ने जानकारी दी है कि उन्होंने युवक के खिलाफ चंदवक थाने में जबरदस्ती उनकी बेटी से शादी करने और किडनैपिंग का केस दर्ज कराया था.
बाइक के चेचिस नंबर से हुई युवक की पहचान
पुलिस के अनुसार उन्होंने हादसे में मारे गए युवक की बाइक के चेचिस नंबर से उसकी पहचान की है. जिसके बाद युवक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई. वहीं परिजनों से जानकारी के आधार पर युवती के बारे में जानकारी जुटाई गई और उनके परिजनों को हादसे के बारे में पता चला. पुलिस का कहना है कि ट्रक और बाइक को कब्जे में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः