UP Murder Case: लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव सेप्टिंग टैंक में फेंका, चार दिन बाद की शादी, प्रेमी समेत तीन अरेस्ट
Prayagraj Crime News: आशीष नामक प्रेमी राज केसर चौधरी की तलाश में परिजनों की मदद भी करता. नाटक करने की वजह पुलिस को गुमराह करना था. शक के आधार पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की.
Live-in Relationship Murder Case: लिव इन पार्टनर की सनसनीखेज हत्या मामले में प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने वारदात में शामिल प्रेमी आशीष के दो मददगार दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने रस्सी से गला घोंट कर राज केसर चौधरी को मौत की नींद सुला दिया था. राकेश यादव और दीपक कुमार नामक दोनों दोस्त आशीष के पड़ोसी थे. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद राज केसर चौधरी का शव घर के सेप्टिक टैंक में छिपा दिया था. पुलिस के मुताबिक वारदात से पहले तीनों दोस्तों ने जमकर शराब पी थी. गौरतलब है कि करछना इलाके में रहनेवाली राज केसर चौधरी के पिता का कई साल पहले निधन हो गया था.
लिव इन पार्टनर की हत्या मामले में दो और अरेस्ट
घर की सबसे बड़ी राज केसर चौधरी का संपर्क करीब 7 साल पहले पड़ोस में रहने वाले आशीष से हुआ. तब से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे. राज केसर चौधरी पिछले कुछ दिनों से आशीष पर शादी का दबाव बना रही थी. आशीष लिव इन में रह रही पार्टनर से छुटकारा पाना चाहता था. हत्या के इरादे से प्रेमी आशीष ने 24 मई की रात राज केसर चौधरी को अपने नवनिर्मित घर पर दावत दी. खाना खाने के बाद आशीष, दोस्त राकेश और दीपक ने राज केसर चौधरी का रस्सी से गला घोंट कर कत्ल कर दिया और शव को घर के सेप्टिक टैंक में छिपा दिया.
हैरानी की बात है कि लिव इन पार्टनर की हत्या के 4 दिन बाद आशीष ने अन्य युवती से शादी भी कर ली. इस बीच प्रेमी राज केसर चौधरी के परिवार वालों को झूठा दिलासा देता रहा. आशीष राज केसर चौधरी की तलाश में परिजनों की मदद भी करता. नाटक करने की वजह पुलिस को गुमराह करना था. शक के आधार पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आशीष ने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आशीष और दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वारदात में इस्तेमाल रस्सी और मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है.
प्रेमी और दोनों दोस्तों को पुलिस ने भेजा हवालात
सनसनीखेज वारदात से प्रयागराज में हड़कंप मचा हुआ था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक महिला ने बेटी की गुमशुदगी की सूचना दी थी. जांच पड़ताल में पुलिस को प्रेमी आशीष गौतम पर प्रेमिका के अपहरण का शक हुआ. आशीष का सीडीआर निकलवाया गया. अन्य साक्ष्यों का भी विश्लेषण किया गया. घटना में आशीष के शामिल होने पर पूछताछ की गई. आरोपी से मिली जानकारी के बाद अपहृता का शव बरामद किया गया. पूछताछ में रस्सी से गला घोंट कर घटना को अंजाम देना कबूल किया है. आरोपी और दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Lucknow News: UPSC के उम्मीदवार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पुलिस पर गंभीर आरोप