प्यार की खातिर हिना ने तोड़ दी समाज की बंदिशें, थाने पहुंचकर रचाई शादी
इश्क में गिरफ्तार हिना ने हार नहीं मानी और 7 मई को अपने प्रेमी अहमद के घर पहुंच गई। यहां उसने निकाह की जिद की। उस समय गांव के लोगों ने हिना को समझा-बुझाकर घर भेज दिया।
रामपुर, एबीपी गंगा। इश्क खुदा का दूसरा नाम है। जो इश्क में गिरफ्तार हुआ, समझिए उसका बेड़ा पार हुआ। बात जब प्यार की हो तो प्रेमी-प्रेमिका कुछ भी करने से नहीं डरते फिर वह चाहे परिवार और समाज से ही बगावत ही क्यों न करनी पड़े। हम ये यूं ही नहीं कह रहे हैं। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर से सामने आया है। यहां प्रेमी जोड़े की महोब्बत के आगे सबको झुकना ही पड़ा।
पिता ने किया विरोध
मामला रामपुर की कोतवाली टांडा क्षेत्र के ग्राम सेंटा खेड़ा के मझरा सददावाला का है। यहां प्रेमिका हिना और प्रेमी मो अहमद का प्रेम प्रसंग 1 अप्रैल 2017 से चल रहा था, लेकिन यह बात हिना के पिता शफी अहमद को नागवारा गुजरी और उन्होंने इसका विरोध किया। बेटी हिना को उसके प्रेमी से अलग करने के लिए वह तरह-तरह के तरीके आजमाने लगे। बेटी का घर से बाहर निकलना तो दूर की बात उसको किसी से न मिलने का फरमान भी जारी कर दिया।
पुलिस तक पहुंचा मामला
इश्क में गिरफ्तार हिना ने हार नहीं मानी और 7 मई को अपने प्रेमी अहमद के घर पहुंच गई। यहां उसने निकाह की जिद की। उस समय गांव के लोगों ने हिना को समझा-बुझाकर घर भेज दिया पर अपने प्यार में सब कुछ भूली बैठी हिना एक बार फिर 9 मई को अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी कराने को जिद पर अड़ गई। इस बार परिजनों और ग्रामीणों के समझाने पर भी हिना नहीं मानी। परिजनों ने डायल 100 को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दोनों को कोतवाली टांडा प्रभारी ध्रुव कुमार को सुपुर्द कर दिया।
दोनों पक्षों में हुआ फैसला
कोतवाली प्रभारी ध्रुव कुमार ने दोनों के परिजनों को थाने में बुलाकर दोनों के निकाह की बात रखी जिस पर हिना के परिजनों ने उससे शादी के बाद किसी भी प्रकार का संबंध ना रखने की बात कह डाली। कई बात बात होने पर दोनों पक्षों में यह फैसला हुआ कि इन दोनों का निकाह करा दिया जाए, जिसके बाद गांव के काजी ने दोनों का निकाह कराकर प्रेमी और प्रेमिका को एक सूत्र में बांध दिया।