Meerut Dance in Samajwadi Party Program: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने के लिए अब मंच पर लड़कियों के डांस का सहारा लेना पड़ रहा है. मेरठ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच पर लड़कियों ने जमकर ठुमके लगाए. इतना ही नहीं लड़कियों के डांस पर रागिनी का मजा लेने पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर तालियां और सीटियां भी बजाई. समाजवादी पार्टी के राजनीतिक मंच पर डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


मंच पर मौजूद रहे नेता
मामला मेरठ के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र का है, जहां कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए 25 गांव के लोगों को इकट्ठा किया गया था. इतना ही नहीं नवनिर्वाचित बीडीसी और ग्राम प्रधानों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था. इसके अलावा कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए खुद पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर जिलाध्यक्ष समेत कई आला नेता मंच पर मौजूद रहे. लेकिन, इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए समाजवादी पार्टी के लोगों ने लड़कियों के डांस का सहारा लिया. 


लड़कियों ने किया डांस
दरअसल, डांस कार्यक्रम के आयोजन की खबर सुनते ही गांव के लोग बरसाती मौसम में भी कार्यक्रम देखने के लिए इकट्ठा हो गए. जिसके बाद मंच पर जमकर रागनी हुई. रागिनी के दौरान लड़कियों ने डांस भी किया जिस पर इलाके के लोगों ने जमकर तालियां और सीटियां भी बजाई.


स्टेज राजनीतिक मंच में तब्दील हो गया
कार्यक्रम में जबरदस्त भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद डांस का स्टेज राजनीतिक मंच में तब्दील हो गया. नेताओं ने अपने भाषण दिए और 2022 में सरकार बनाने का दावा कर डाला. इतना ही नहीं जनता से लुभावने वादे करके वोट डालने की अपील भी की गई. लेकिन, शायद समाजवादी पार्टी अपनी राजनीतिक जमीन पश्चिम उत्तर प्रदेश से खो चुकी है. इसीलिए, अब कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने के लिए सपा नेताओं को डांस प्रोग्राम का आयोजन करवाना पड़ रहा है.


सपा को डांस कार्यक्रम का आयोजन करवाना पड़ रहा है
आपको बता दें कि, मेरठ की इसी सिवालखास विधानसभा सीट से 2012 में सपा विधायक गुलाम मोहम्मद ने चुनाव जीता था और समाजवादी पार्टी ने अपनी प्रदेश में सरकार बनाई थी. अब पार्टी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए सपा नेताओं को रागिनी और डांस कार्यक्रम का आयोजन करवाना पड़ रहा है.



ये भी पढ़ें: 


यूपी: गर्भवती महिला के ऑपरेशन के बाद पेट में छोड़ा कपड़ा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती


अखिलेश यादव का एलान- बड़े दलों के साथ नहीं होगा गठबंधन, साथ आने वालों के लिए सपा के दरवाजे खुले हैं