UP News: स्कूल से लौटती छात्राओं के साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा, लाठी-डंडे से युवक की जमकर हुई धुनाई
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक युवक को स्कूल से लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. लड़कियों ने लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी.
![UP News: स्कूल से लौटती छात्राओं के साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा, लाठी-डंडे से युवक की जमकर हुई धुनाई girls thrashed a young man who was molesting with sticks In Hapur district UP News: स्कूल से लौटती छात्राओं के साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा, लाठी-डंडे से युवक की जमकर हुई धुनाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/1d3d9da0421a8a445f6926f08a94edbb1691729803352369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ स्कूली लड़कियों को एक युवक की पिटाई करते देखा जा सकता है. वीडियो में कुछ लड़कियां काफी गुस्से में युवक के ऊपर दे देनादन लाठी-डंडे बरसाते नजर आ रही हैं. फिलहाल अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार स्कूल से लौटते समय युवक ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हुए कमेंट करने लगा, जिसका विरोध करने के साथ ही लड़कियों ने युवक की अच्छे से धुनाई कर दी.
बताया जा रहा है कि स्कूल से लौट रही लड़कियों को देख युवक ने उन्हें कमजोर समझने की गलती कर दी और छेड़छाड़ करते हुए कमेंट करने लगा. इस पर लड़कियों ने उसका विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी. इससे परेशान होकर छात्राओं ने उसे घेरकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान छात्राओं ने लाठी और डंडे से युवक की काफी पिटाई कर दी.
अब उत्तर प्रदेश की लड़कियाँ चुपचाप सहती नहीं हैं बल्कि लट्ठ से जवाब देती हैं। वीडियो हापुड़ का है, जहां छेड़छाड़ और फब्तियों से आजिज़ लड़कियों ने शोहदे को धुन डाला। शाबाश शेरनियों 👍🏻 pic.twitter.com/xcnxk451PJ
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) August 10, 2023
मारपीट और हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से युवक को लड़कियों के बीच से निकाल उसे पुलिस थाने लेकर पहुंची. फिलहाल पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि स्कूल से घर जा रही छात्राओं को देख उन पर कमेंट करने लगा. जिसके बाद छात्राओं ने उसका विरोध किया तो वह आक्रामक हो गया. जिसके बाद छात्राओं ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी.
फिलहाल पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है. जो अक्सर सड़क पर घूमते हुए लोगों से लड़ता रहता है. फिलहाल पुलिस दोनों ही पक्षों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार अभी तक किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः
Flying Kiss Row: 'अगर वो हाथ भी हिलाएंगे तो BJP के लोगों को...', फ्लाइंग किस पर राहुल गांधी के समर्थन में शिवपाल यादव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)