UP News: पिछले महीने हुई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) में 33 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव यूपी सरकार (UP Government) के विभिन्न विभागों को मिले हैं. योगी सरकार अब इन्हें धरातल पर उतारने के मिशन में लग गयी है. सीएम योगी ने जब लोकभवन में उच्च स्तरीय बैठक की तो उसमें ये एक महत्वपूर्ण विषय रहा. सीएम योगी ने निर्देश दिए कि एक-एक निवेशक से संवाद किया जाए.निवेश प्रस्ताव को जमीन पर उतारा जाए.


ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बाद अब सीएम योगी का फोकस निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन पर है. सीएम योगी ने सभी विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों से कहा कि उनके यहां जितने भी निवेश प्रस्ताव आये हैं अब उनको जमीन पर लाने के काम मे जुट जाएं. वहीं इसको लेकर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट मे जो हमारे एमओयू हुए हैं, 6 महीने के अंदर करीब 5 लाख करोड़ से ज्यादा को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ले जाने का लक्ष्य है. 


'अयोध्या काशी का होगा जबरदस्त विकास'
अगस्त में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कराने की तैयारी है. सीएम योगी साथ बैठक के बाद औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा अभी जो इन्वेस्टर्स समिट थी वह देश की पहली सबसे बड़ी समिट हुई. उसे धरातल पर उतारने के लिए चर्चा हुई. मंत्री नंदी ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट मे जो हमारे एमओयू हुए हैं, 6 महीने के अंदर करीब 5 लाख करोड़ से ज्यादा को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ले जाने का लक्ष्य है. हालांकि मंत्री नंदी ने ये भी कहा कि जिस तरह के आसार, लोगों का उत्साह दिख रहा उसे 10 लाख करोड़ तक ले जाएंगे. अयोध्या काशी का जबरदस्त विकास होगा, वह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. उसके विकास के लिए तन, मन, धन से पूरी सरकार लगी है.


यह भी पढ़ें:-


Kanpur News: कानपुर में दो सरकारी विभाग आमने सामने, जहां बनना था मेट्रो स्टेशन, वहां जलकल ने डाल दिया गहरा सीवर