Global Investors Submit 2033 in UP Highlights: यूपी में 29 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा सिंगापुर, सीएम योगी बोले- 'ईको टूरिज्म में अपार संभावनाएं'
Global Investors Summit 2023 in UP Highlights: लखनऊ में शुक्रवार को ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. आज शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है.
LIVE
Background
Global Investors Submit 2033 in UP Highlights: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के व्यक्तित्व पर चार महापुरुषों - आदिगुरु शंकराचार्य, आचार्य चाणक्य, वीर सावरकर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की छाप स्पष्ट रूप से दिखती है.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में 'उद्योग' और 'निवेश' के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है. यहां आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन को देश के विकास में सहायक बताते हुए शाह ने यह भी कहा कि इस सम्मेलन ने भारत के वैश्विक उत्पादन केंद्र बनने के लक्ष्य की पूर्ति में एक बड़ी छलांग लगायी है.
केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की बदली हुई तस्वीर को प्रमुखता से पेश करते हुए निवेशकों से निवेश के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में उत्तरप्रदेश का आठ प्रतिशत योगदान है, इसलिए निवेशक दिल खोलकर यहां निवेश के लिए आगे आयें, राज्य सरकार उन्हें हर स्तर पर सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करेगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अपने नाम पर खरा उतरा है. ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ के उद्घाटन सत्र में अपनी बात रखते हुए लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि नेतृत्व बदल जाने से परिदृश्य कैसे बदल जाता है, देश और उत्तर प्रदेश इसके उदाहरण हैं.
उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में निवेश को व्यर्थ समझा जाता था, लेकिन आज उसे सबसे अच्छा समझा जाता है तथा आज वह (यूपी) अपने नाम 'अप' को साकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज यूपी का मतलब 'हेल्थअप' है, 'एजुकेशनअप' है, 'इंफ्रास्ट्रक्चरअप' है, 'इन्वेस्टमेंटअप' है और इन्वेस्टमेंट का 'रिटर्नअप' है.
सपा की वजह से बीजेपी को सत्ता से बेदखल होना पड़ेगा- रामगोपाल यादव
प्रयागराज में एक शादी समारोह में शिरकत करने आए समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने का निर्देश दिया. इस दौरान सपा नेता ने कहा पार्टी कार्यकर्ता अगर पूरे पूरी मेहनत और ईमानदारी से लग जाएं तो बीजेपी को आसानी से हराया जा सकता है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी यूपी में नया इतिहास रचेगी, समाजवादी पार्टी की वजह से बीजेपी को सत्ता से बेदखल होना पड़ेगा.
जो गाय का पालन करेंगे उनका पालन स्वयं गाय करेगी- पुरुषोत्तम रूपाला
यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने पुरी दुनिया को संदेश दिया था कि जो लोग गाय का पालन करेंगे उनका पालन स्वयं गाय करेगी. भगवान श्रीकृष्ण का यह संदेश आज भी उतना ही प्रभावशाली है. पशुपालन भारत के लिए नई बात नहीं है. भगवान श्रीकृष्ण के समय से ही भारत खासकर उत्तर प्रदेश के गोकुल में गायों का पालन पोषण होता रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश डेयरी और पशुपालन के क्षेत्र में नई संभावनाओं वाला प्रदेश बनकर उभरा है.
तुर्किये में आए विनाशकारी भूकंप से एक भारतीय की मौत
र्किये में आए विनाशकारी भूकंप से एक भारतीय की मौत की पुष्टि हुई है. इस बात की जानकारी तुर्किये में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर दी है. भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर लिखा कि, 'छह फरवरी को तुर्किये में भूकंप आने के बाद से लापता एक भारतीय नागरिक विजय कुमार का शव मिला है' माल्टा के एक होटल के मलबे के बीच उनका शव मिला है. विजय कुमार उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के रहने वाले हैं. विजय की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. आस-पड़ोस के लोग विजय के परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. वहीं विजय की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
यूपी में डेयरी और मत्स्य सेक्टर में इन्वेस्टर्स नई तकनीक में इन्वेस्ट से मिलेगा लाभ
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मंच से निवेशकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परशोत्तम रुपाला ने कहा कि यूपी में डेयरी और मत्स्य सेक्टर में इन्वेस्टर्स नई तकनीक में इन्वेस्ट करें तो उनको अधिक लाभ होगा. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और कठोर नीतियों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया.
CM योगी की गाड़ी जनता को जनता को बेरोजगारी, गरीबी से मुक्त कराएगी
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा की सीएम योगी आदित्यनाथ की गाड़ी, यूपी की गाड़ी एक्सप्रेसवे पर इस स्पीड से दौड़ रही है कि जल्द ही यूपी की जनता को बेरोजगारी, गरीबी से मुक्त कराएगी.