Global Investors Submit 2033 in UP Highlights: यूपी में 29 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा सिंगापुर, सीएम योगी बोले- 'ईको टूरिज्म में अपार संभावनाएं'

Global Investors Summit 2023 in UP Highlights: लखनऊ में शुक्रवार को ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. आज शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है.

ABP Live Last Updated: 11 Feb 2023 10:22 PM
सपा की वजह से बीजेपी को सत्ता से बेदखल होना पड़ेगा- रामगोपाल यादव

प्रयागराज में एक शादी समारोह में शिरकत करने आए समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने का निर्देश दिया. इस दौरान सपा नेता ने कहा पार्टी कार्यकर्ता अगर पूरे पूरी मेहनत और ईमानदारी से लग जाएं तो बीजेपी को आसानी से हराया जा सकता है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी यूपी में नया इतिहास रचेगी, समाजवादी पार्टी की वजह से बीजेपी को सत्ता से बेदखल होना पड़ेगा.

जो गाय का पालन करेंगे उनका पालन स्वयं गाय करेगी- पुरुषोत्तम रूपाला

यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने पुरी दुनिया को संदेश दिया था कि जो लोग गाय का पालन करेंगे उनका पालन स्वयं गाय करेगी. भगवान श्रीकृष्ण का यह संदेश आज भी उतना ही प्रभावशाली है. पशुपालन भारत के लिए नई बात नहीं है. भगवान श्रीकृष्ण के समय से ही भारत खासकर उत्तर प्रदेश के गोकुल में गायों का पालन पोषण होता रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश डेयरी और पशुपालन के क्षेत्र में नई संभावनाओं वाला प्रदेश बनकर उभरा है.

तुर्किये में आए विनाशकारी भूकंप से एक भारतीय की मौत  

र्किये में आए विनाशकारी भूकंप से एक भारतीय की मौत की पुष्टि हुई है. इस बात की जानकारी तुर्किये में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर दी है.  भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर लिखा कि, 'छह फरवरी को तुर्किये में भूकंप आने के बाद से लापता एक भारतीय नागरिक विजय कुमार का शव मिला है' माल्टा के एक होटल के मलबे के बीच उनका शव मिला है. विजय कुमार उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के रहने वाले हैं. विजय की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. आस-पड़ोस के लोग विजय के परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. वहीं विजय की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

 यूपी में डेयरी और मत्स्य सेक्टर में इन्वेस्टर्स नई तकनीक में इन्वेस्ट से मिलेगा लाभ

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मंच से निवेशकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परशोत्तम रुपाला ने कहा कि यूपी में डेयरी और मत्स्य सेक्टर में इन्वेस्टर्स नई तकनीक में इन्वेस्ट करें तो उनको अधिक लाभ होगा. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और कठोर नीतियों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया.

CM योगी की गाड़ी जनता को जनता को बेरोजगारी, गरीबी से मुक्त कराएगी

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा की सीएम योगी आदित्यनाथ की गाड़ी, यूपी की गाड़ी एक्सप्रेसवे पर इस स्पीड से दौड़ रही है कि जल्द ही यूपी की जनता को बेरोजगारी, गरीबी से मुक्त कराएगी. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बीच सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की. सिंगापुर के उद्यमियों ने 29 हजार करोड़ के 20 एमओयू हस्ताक्षरित किए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा- उत्तर प्रदेश में अध्यात्म और ईको टूरिज्म में अपार संभावनाएं हैं.

विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए 6 युवाओं को मिली जमानत

पेपर लीक मामले के विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए 6 युवाओं को कोर्ट से जमानत मिली. एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में इस मामले की पैरवी की थी, हालांकि 7 युवाओं को अभी भी जमानत नहीं मिली है. इस मामले की 13 फरवरी को सुनवाई होगी. वहीं बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को भी जमानत नहीं मिली.

उत्तर प्रदेश दुनिया को राह दिखाने वाला प्रदेश- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किए जा रहे प्रस्तावों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने विचार रखें. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक उत्तम प्रदेश है क्योंकि यहां विकास की भी बड़ी विरासत है. डबल इंजन सरकार की वजह से आज उत्तर प्रदेश बेस्ट इंवेस्टमेंट डेस्टिनेशन की तरफ आगे बढ़ रहा है. आज उत्तर प्रदेश दुनिया को राह दिखाने वाला प्रदेश बन चुका है.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की यूपी के विकास की तारीफ

लखनऊ में चल रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आधुनिक भारत में ही नहीं हजारों साल पुरानी ऐतिहासिक भारत माता की विकास श्रृंखला में उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका रही है और आगे भी विकास में उत्तर प्रदेश अपनी भूमिका रखेगा.

भारत में हमारा फोकस क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर- पीएम मोदी

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब देश के दो डिफेन्स कोर्रिडोर्स में से एक यूपी में बन रहा है, यूपी डिफेन्स कॉरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है. देश में ODOP को पहचान मिली है सभी जिलो में सीएफसी बनाए गये है. एक ऐसा सेक्टर है जिसमे अभी भी प्राइवेट सेक्टर की हिस्सेदारी बहुत सीमित है. फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में PLI स्कीम का लाभ प्राइवेट सेक्टर को जरूर उठाना चाहिए. आज भारत में हमारा बहुत अधिक फोकस क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर है. छोटे किसानों को ज्यादा साधन देने और उनकी इनपुट कॉस्ट घटाने पर है. उत्तर प्रदेश में एक और क्षेत्र में बहुत प्रशंसनीय काम हुआ है, ये काम एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट से जुड़ा है.

स्मृति ईरानी ने की योगी सरकार की तारीफ

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ये यूपी सरकार के प्रशासन की खासियत है कि एक तरफ यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रहा है, तो दूसरी तरफ महिला अधिकारों पर नीति निर्धारण करने वाले लोग G20 में आगरा में बैठक कर रहे हैं. मेरी दोहरी जिम्मेदारी है मैं मंत्री भी हूँ और अमेठी की सांसद भी. हम अमेठी के नागरिक आपका आभार व्यक्त करते हैं कि 7000 करोड़ का निवेश केवल उस क्षेत्र से आया है.

यूपी में ऑस्ट्रेलिया से 9880 करोड़ का निवेश- स्वतंत्र देव सिंह

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की इकानमी को 5 ट्रिलियन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर बनाने का जो लक्ष्य तय किया है, उस दिशा में UPGIS एक बड़ा कदम है. उत्तर प्रदेश में ऑस्ट्रेलिया से 9880 करोड़ का निवेश प्रस्तावित हुआ है, इससे 9400 रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

उद्यमियों ने भी माना, निवेश व काम के लिए अब यूपी सबसे सुरक्षित केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप ने कहा कि 33 लाख करोड़ का निवेश यूपी में आया है, यूपी स

केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप ने कहा कि 33 लाख करोड़ का निवेश यूपी में आया है, यूपी सरकार पर आपके विश्वास का यह प्रतीक है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा- कोर्ट में आते समय माफिया भी अब कहते हैं कि योगी की कानून व्यवस्था अच्छी है.

यूपी में माँ गंगा और यमुना की कृपा- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कहा उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार का संकट था, इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट आने के लिए, योगी सरकार ने उन सभी संकटों को समाप्त कर दिया है. उत्तर प्रदेश में पानी की उपलब्धता है, माँ गंगा और यमुना की कृपा है.

 यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को 6 नोड्स के साथ किया गया डिजाइन

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को 6 ऐसे नोड्स के साथ डिजाइन किया गया है जो ऐतिहासिक रूप से इंडस्ट्रियल शहर होने के साथ-साथ राज्य और देश के बाकी हिस्सों से भी जुड़े हुए हैं. डिफेन्स प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी इंडस्ट्री फ्रेंडली 'एयरोस्पेस एवं डिफेन्स' पॉलिसी अपने आप में एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है.

UP GIS 2023 Live: यूएई से आयात-निर्यात 50 अरब डॉलर तक पहुंचा- मंत्री राकेश सचान

उत्तर प्रदेश के मंत्री राकेश सचान ने कहा, 'यूएई से आयात-निर्यात 50 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. हम उत्तर प्रदेश और यूएई के बीच अच्छे संबंधों की आशा करते हैं. बीते माह हमारे दल ने यूएई का दौरा किया था, जहां डॉ. सानी ने हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया था.'

UP GIS 2023 Live: यूएई और भारत के बीच व्यापार में कई गुना हुई वृद्धि- मंत्री राकेश सचान

उत्तर प्रदेश के मंत्री सचान ने कहा कि 23 सितंबर 2021 को भारत सरकार और यूएई के बीच आर्थिक सहयोग को लेकर साझेदारी हुई थी। उसके बहुत सकारात्मक परिणाण देखने को मिले हैं। इस साझेदारी के चलते यूएई और भारत के बीच व्यापार में कई गुना वृद्धि हुई है.

Watch: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा दिन, अलग-अलग सत्रों में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री

UP GIS 2023 Live: नीदरलैंड और भारत के व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे: केशव प्रसाद मौर्य

ग्लोबल इंवेस्टर समिट को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से नीदरलैंड और भारत के व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे.

UP GIS 2023 Live: आंकड़े और रोजगार सब भूल भुलैया ही है- पल्लवी पटेल

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर सपा विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि अगर पिछली बार के आंकड़े और रोजगार इस तरह है तो समझ सकते आगे भी मिलेंगे नहीं तो यह सब भूल भुलैया ही है.

UP GIS 2023 Live: हवा हवाई बातें ना करें, आंकड़े निकाल कर दिखाएं- पल्लवी पटेल

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर सपा विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि हवा हवाई बातें ना करें, आंकड़े निकाल कर दिखाएं. आज जो लोग काम कर रहे उनके शटर गिर चुके, सरकार की नीतियों की वजह से लोग भुखमरी के कगार पर हैं.

UP GIS 2023 Live: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया संबोधित

UP GIS 2023 Live: छोटे उद्यमी का हक और अधिकार मारकर पर्दा डाला- पल्लवी पटेल

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर सपा विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा है कि वास्तविकता यह है जो इन्वेस्टर सम्मिट है कहीं ना कहीं यहां के छोटे उद्यमी का हक और अधिकार मारकर हमारे सामने एक पर्दा डाल दिया है.

UP GIS 2023 Live: UAE के साथ पारंपरिक और आर्थिक संबंध वर्षों से चले आ रहे- मंत्री राकेश सचान

भारत और यूएई के बीच में जो पारंपरिक और आर्थिक संबंध वर्षों से चले आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उनमें और प्रगाढ़ता आएगी. खासतौर पर उत्तर प्रदेश और यूएई के लिए यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. ये बातें शनिवार को यूपीजीआईएस के मंच से उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और यूएई के मंत्री एचई अहमद बिन अली अल सेझ व मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर फॉरेन ट्रेड, मिनिस्ट्री ऑफ इकॉनमी एचई डॉ. थानी बिन अहमद अल जायोदी ने एक सुर में कहीं.

UP GIS 2023 Live: लोगों के दिमाग में बना दिया एक हौव्वा- GIS पर पल्लवी पटेल का तंज

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर सपा विधायक और अपना दल कमेरावादी की नेता डॉ. पल्लवी पटेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि कहीं ना कहीं बिलियन ट्रिलियन जैसे आंकड़ों की बात करके लोगों के दिमाग में एक हौव्वा बना दिया है.

UP GIS 2023 Live: यूपी में डिफेंस कॉरिडोर देश को रक्षा के मामले में बनाएगा आत्मनिर्भर- राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में डिफेंस कॉरिडोर देश को रक्षा के मामले में पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा प्रयास है. यहां पर आने वाले वक्त में सैटेलाइट भी बनेंगे.

UP GIS 2023 Live: G-20 समिट का हुआ औपचारिक उद्घाटन

G-20 समिट का औपचारिक उद्घाटन हो चुका है. केंद्रीय महिला और बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही हैं.

UP GIS 2023 Live: आम लोगों के लिए खोला गया ताममहल और आगरा का किला

आगरा का किला और ताजमहल दोनों पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं. जी-20 डेलीगेशन के वक्त स्मारकों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ था.

UP GIS 2023 Live: आगरा की बैठक में शामिल होंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

आगरा में अगले तीन दिनों तक जी-20 देशों की बैठकें चलेंगे. इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज शामिल होंगी.

UP GIS 2023 Live: पहले लखनऊ के बजाय दिल्ली में होगा था यूपी के लिए आयोजन- अमित शाह

गृह मंत्री ने अपने संबोधन में पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए बिना नाम लिए कहा, ‘‘पहले सरकार लखनऊ के बजाय दिल्ली में उत्तर प्रदेश के लिए निवेशक सम्मेलन आयोजित करती थी।’’ उन्होंने तंज करते हुए सवाल किया कि ‘‘कोई उत्तर प्रदेश में निवेश कैसे कर सकता है अगर वह उत्तर प्रदेश नहीं आ सकता है?’’

UP GIS 2023 Live: यूपी में पांच हजार अरब डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य- गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के संसाधनों की सराहना करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा है, उसके लिए उत्तर प्रदेश का विकास बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए उत्तर प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने का मतलब है भारत के विकास को गति देना और इसमें एमएसएमई महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

UP GIS 2023 Live: यूपी में 'उद्योग' और 'निवेश' के लिए अनुकूल वातावरण : अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उप्र में 'उद्योग' और 'निवेश' के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है.

UP GIS 2023 Live: भारत में तीन जगहों पर होगी G-20 की बैठक

भारत की G-20 अध्यक्षता के तहत एम्पॉवर आगरा, तिरुवनंतपुरम और भोपाल में फरवरी, अप्रैल और जून 2023 में तीन बैठकों की मेजबानी करेगा.

UP GIS 2023 Live: बुंदेलखंड के लिए 424 MOU इंटेंट

यूपी के बुंदेलखंड के लिए कुल 424 MOU इंटेंट हुए और यहां पर 427873 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होना है.

UP GIS 2023 Live: मध्यांचल के लिए 4424 MOU इंटेंट

यूपी के मध्यांचल के लिए कुल 4424 MOU इंटेंट हुए हैं जिसमें 427873 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होना है.

UP GIS 2023 Live: पूर्वांचल में 5406 MOU इंटेंट

पूर्वांचल में कुल 5406 MOU इंटेंट हुए हैं और इसमें 954492.08 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होना है.

UP GIS 2023 Live: पश्चिमी यूपी में होगा करीब 1400 हजार करोड़ का इंवेस्टमेंट

यूपी के पश्चिमांचल के लिए कुल 8389 एमओयू इंटेंट हुए हैं और यहां पर 1481108.4 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होना है.

UP GIS 2023 Live: यूपी में 32 हजार करोड़ से ज्यादा का MOU साइन

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश के लिए कुल 18643 MOU साइन हुए हैं. यूपी में 32,91,352 करोड़ रुपये का निवेश होना है.

बैकग्राउंड

Global Investors Submit 2033 in UP Highlights: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के व्यक्तित्व पर चार महापुरुषों - आदिगुरु शंकराचार्य, आचार्य चाणक्य, वीर सावरकर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की छाप स्पष्ट रूप से दिखती है.


केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में 'उद्योग' और 'निवेश' के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है. यहां आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन को देश के विकास में सहायक बताते हुए शाह ने यह भी कहा कि इस सम्मेलन ने भारत के वैश्विक उत्पादन केंद्र बनने के लक्ष्य की पूर्ति में एक बड़ी छलांग लगायी है.


केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को उत्‍तर प्रदेश की बदली हुई तस्वीर को प्रमुखता से पेश करते हुए निवेशकों से निवेश के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में उत्तरप्रदेश का आठ प्रतिशत योगदान है, इसलिए निवेशक दिल खोलकर यहां निवेश के लिए आगे आयें, राज्य सरकार उन्हें हर स्तर पर सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करेगी.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अपने नाम पर खरा उतरा है. ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ के उद्घाटन सत्र में अपनी बात रखते हुए लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि नेतृत्व बदल जाने से परिदृश्य कैसे बदल जाता है, देश और उत्तर प्रदेश इसके उदाहरण हैं.


उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में निवेश को व्यर्थ समझा जाता था, लेकिन आज उसे सबसे अच्छा समझा जाता है तथा आज वह (यूपी) अपने नाम 'अप' को साकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज यूपी का मतलब 'हेल्थअप' है, 'एजुकेशनअप' है, 'इंफ्रास्ट्रक्चरअप' है, 'इन्वेस्टमेंटअप' है और इन्वेस्टमेंट का 'रिटर्नअप' है.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.