Global Investors Submit 2023 Highlights: यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में कुल 33 लाख करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव, जानें इसकी बड़ी बातें
UP Investors Summit 2023 Highlights: यूपी की राजधानी लखनऊ में 10 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया था.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2023 में केंद्रीय रेल और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि ‘अमृत भारत स्टेशन’ के तहत उत्तर प्रदेश के 150 रेलवे स्टेशन को विश्व स्तर का बनाया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के समापन समारोह में सभी भागीदारों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि निवेश के इस वैश्विक महाकुंभ में उत्तर प्रदेश को 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.
ब्रिटेन के रक्षा खरीद राज्यमंत्री एलेक्स चॉक केसी (Alex Chalk KC) ने लखनऊ में हुए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में रविवार को कहा कि उनका देश उत्तर प्रदेश में रक्षा, एयरोस्पेस और चिकित्सा क्षेत्रों में निवेश करेगा.
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 3 दिन में कुल 33 लाख, 50 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव हुए. इसके साथ ही यहां पर कुल 19058 MOU साइन हुए. इससे करीब 93 लाख, 82 हजार, 607 लोगों को रोजगार मिलेगा.
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का समापन रविवार शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मार्गदर्शन के साथ हुआ. तीन दिवसीय यूपी जीआईएस का शुभारंभ 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस समिट के जरिये उत्तर प्रदेश में समावेशी विकास के लिए करीब 33 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के करार हुए जिनसे लगभग 93 लाख नए रोजगार सृजित होंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुझे ये जानकर प्रसन्नता हुई है कि उत्तर प्रदेश में MSME की संख्या लगभग 95 लाख है, जो देश में सर्वाधिक है. MSME देश की इंडस्ट्री के मेरुदंड होने के साथ ही कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं. उत्तर प्रदेश में निर्णय लेने वाली स्थिर सरकार है. राजनैतिक परिवेश की स्थिरता तथा प्रशासन की निरंतरता निवेशकों के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होती है.
उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है. इससे भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को संबल प्राप्त होगा. वहीं साथ ही निवेश, उद्यम और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. उत्तर प्रदेश में, स्टार्ट-अप रिवॉल्यूशन की सोच के साथ, महत्वाकांक्षी प्रयास किए जा रहे हैं. यह इस राज्य के युवा उद्यमियों के लिए तथा पूरे देश के विकास के लिए बहुत ही सराहनीय पहल है.
उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास बहुत तेजी से किया जा रहा है. सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिए हाईवे, एक्सप्रेसवे और रेल सुविधाओं में भारी निवेश किया जा रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास प्रदेश के निवासियों के साथ-साथ निवेशकों के लिए भी बहुत सहायक सिद्ध होता है.
राजधानी लखनऊ पहुंचीं देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन के लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी टीम की सराहना करती हूं. इस आयोजन की सफलता के लिए मैं मुख्यमंत्री, उनकी टीम के सभी सदस्यों, तथा उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों को बधाई देती हूं.
यूपी ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आज अंतिम दिन था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा आज भारत के पास 70 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स हैं. मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सबसे तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री है. 2030 तक ये 7.5 लाख करोड़ रुपये की इंडस्ट्री होगी, लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा.
यूपी ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आज अंतिम दिन था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा आज भारत के पास 70 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स हैं. मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सबसे तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री है. 2030 तक ये 7.5 लाख करोड़ रुपये की इंडस्ट्री होगी, लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने शिरकत की. इस दौरान हेमा मालिनी ने यूपी में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. बीजेपी सांसद नेउत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीएम योगी का फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और नौकरी चाहने वालों के लिए सहायक वातावरण बनाने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को बने 22 साल हो गए लेकिन क्या किसी सरकार ने नकल माफियाओं की गर्दन पर हाथ डाला?मैं जानता था कि मेरे इस फैसले के बाद हमें डराया जाएगा. मैं पूछता हूं किसकी सरकार में आरोपी जेल भेजे गए, किसकी सरकार में गड़बड़ी पाए जाने के बाद परीक्षा रद्द हुई?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार को इतना बड़ा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कराने के लिए बधाई। इस तरह के समिट तो कई राज्यों में हुए लेकिन किसी भी राज्य ने खेल को शामिल नहीं किया, लेकिन उत्तर प्रदेश ने खेल को भी इसमें शामिल किया है. UPCA ने बाराबंकी में 30 हजार की क्षमता वाला एक स्टेडियम बनाने के लिए प्रदेश सरकार के साथ MOU किया है. यह सराहनीय एमओयू साइन है.
उत्तर प्रदेश सरकार एक्साइज एंड प्रोहिबिशन राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने दावा किया कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बांनकर उभरा है. सीएम योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पिछले छह सालों में उन्होंने यूपी की छवि को पूरी तरीके से बदल के रख दिया है.
ओलंपियन और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा कि हम विश्व स्तर के खेल प्रशिक्षण और खेल उपचार केंद्र स्थापित करने के लिए यूपी सरकार से साझीदारी पर जोर दे रहे हैं. हमारी कोशिश है कि सभी अत्याधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी और दुनिया भर से वैश्विक सर्वोत्तम खेल के साधनों का विकास यूपी में है.
[/tw]
यूपी ग्लोबल समिट के अंतिम दिन ब्रिटेन की कंपनियां सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और रक्षा क्षेत्रों में निवेश के साथ उत्तर प्रदेश में पैठ बना रही हैं. इस प्रयास के तत यूके पार्टनर कंट्री सेशन में वहां की कंपनियों ने 6 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर यूके के रक्षामंत्री AlexChalkChelt और यूपी के कैबिनेट मंत्री श्री @NandiGuptaBJP और यूके के ट्रेड कमिश्नर Shri Alan Gemmell समेत कई निवेशक उपस्थित थे.
यूपी ग्लोबल समिट के अंतिम दिन ब्रिटेन की कंपनियां सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और रक्षा क्षेत्रों में निवेश के साथ उत्तर प्रदेश में पैठ बना रही हैं. इस प्रयास के तत यूके पार्टनर कंट्री सेशन में वहां की कंपनियों ने 6 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर यूके के रक्षामंत्री AlexChalkChelt और यूपी के कैबिनेट मंत्री श्री @NandiGuptaBJP और यूके के ट्रेड कमिश्नर Shri Alan Gemmell समेत कई निवेशक उपस्थित थे.
यूनियन मिनिस्टर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पीयूष गोयल ने यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में कहा कि सिर्फ 6 वर्ष की अवधि में यूपी का एक्साइज कलेक्शन 14,500 करोड़ से बढ़कर ₹42,000 करोड़ हो गया. ये दर्शाता है कि एक ईमानदार, जनहित को प्राथमिकता देने वाली सरकार में कैसे व्यवस्थाएं सुधरती हैं और प्रदेश सरकार का रेवेन्यू बढ़ता है. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी के मैनिफेस्टो में कुछ धार्मिक भावनाएं भी होती हैं. हमने राम मंदिर निर्माण को लेकर अपने मैनिफेस्टो में कहा था और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेज गति से हो रहा है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि, "मैं पूरे डेलीगेशन को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं की उत्तर प्रदेश के अंदर होने वाला हर निवेश न केवल सुरक्षित होगा बल्कि निवेशक के लिए भी फलदायी बनाने में राज्य सरकार भरपूर मदद करेगी।" सीएम ने उद्योग से जुड़े 25 सेक्टर्स का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें डिफेन्स और एयरोस्पेस भी शामिल हैं, जिसको तेजी के साथ विकास के पथ पर हम भारत सरकार के साथ मिलकर के आगे बढ़ा रहे हैं.
अब उत्तर प्रदेश मेडिकल और दवा क्षेत्र का बड़ा केंद्र बनेगा. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश को इस सेक्टर में 63,475 करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं. दवा और उपकरण से जुड़े कारोबार को लेकर कुल 156 करार अभी तक हुए हैं. मेडिसिन इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े ग्रुप ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अस्पताल खोलने का एलान किया है. इससे यूपी के लोगों को आने वाले दिनों में पहले से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सिंगापुर के निवेशकों ने 29,000 करोड रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सिंगापुर के उद्यमियों ने मुलाकात की. सिंगापुर के निवेशकों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आध्यात्म और इको टूरिज्म में अपार संभावनाएं हैं। उस क्षेत्र में सिंगापुर के निवेशक पर जोर दंगे.
यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपी में विभिन्न क्षेत्रों में रिकॉर्ड स्तर का निवेश आ रहा है. यह एक नए और विकासशील उत्तर प्रदेश की तस्वीर का सबूत है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में होने वाले जी-20 समिट के तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला आज शाम से शुरू हो जाएगा. डिजिटल इकोनामी वर्किंग ग्रुप की बैठक में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर डिजिटल इकनोमिक में साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल कुशलता पर मंथन होगा. 13 से 15 फरवरी तक लखनऊ में होने वाले इस बैठक में जी-20 में शामिल 20 देशों के साथ भारत के 9 मित्र देशों के कुल 120 प्रतिनिधि शामिल होंगे, पहले सत्र की शुरुआत 13 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से होगी विदेशों से आने वाले प्रत्येक मेहमान का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा, मेहमानों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं 14 फरवरी की शाम को होटल ताज में प्रदेश सरकार की ओर से मेहमानों को भोज दिया जाएगा वहीं केंद्र सरकार की ओर से 13 फरवरी को डिनर रखा गया है,
हमने यूपी सरकार को के विकास सैमसंग के सीईओ ने आज के कार्यक्रमों की शुरुआत से पहले सैमसंग पश्चिम एशिया और भारत के सीईओ और अध्यक्ष जेबी पार्क ने यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में कहा कि हमने यूपी में एक गंभीर प्रतिबद्धता के साथ विकास को बढ़ावा देने पर जोर दिया है. साथ ही यूपी सरकार को इस बात का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने यूपी के दूरदर्शी मुख्यमंत्री की पहल की सराहना @myogiadityanath करते हुए कहा कि यूपी के बड़े पैमाने पर विकास, कुशल श्रम और उनके अधीन सहायक प्रशासन प्रभावी तरीके से काम कर रही है.
बैकग्राउंड
Global Investors Submit 2033 in Lucknow Live Updates: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 (Global Investors Submit 2023 ) का उद्घाटन किया था. आज शिखर सम्मेलन का अंतिम दिन है. आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) यूनाइटेड किंगडम सत्र में शामिल हुए. खास बात यह है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए उत्पन्न निवेश और रोजगार को बीजेपी अपनी उपलब्धि के रूप में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पेश करेगी. इतना ही नहीं, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से आने वाले निवेश और रोजगार के जरिए सभी 75 जिलों में युवाओं को साथ जोड़ने की भी बीजेपी कोशिश करेगी. इसके साथ ही बीजेपी अब मिशन 2024 की तैयारी में जुट जाएगी.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से 10 फरवरी से यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट जारी है. 12 फरवरी यानी आज इस सम्मेलन का आखिरी दिन है. उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 यूपी सरकार का प्रमुख शिखर सम्मेलनों में शुमार है. यूपी में विकास की गति को तेज करने और निवेश हासिल करने के लिए दुनिया भर के नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं, थिंक टैंक और नेताओं को सामूहिक रूप से व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए इस मंच पर बुलाया जाता है. बता दें कि निवेशक यूपी 2.0 उत्तर प्रदेश में एक व्यापक, निवेशक-केंद्रित और सेवा-उन्मुख निवेश पारिस्थितिकी तंत्र है जो निवेशकों को प्रासंगिक, अच्छी तरह से परिभाषित, मानकीकृत सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -