Global Investors Summit 2023: यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को देखते हुए लखनऊ (Lucknow) में संयुक्त पुलिस आयुक्त (Joint Commissioner of Police), कानून व्यवस्था (Law And Order) ऑफिस में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रदद् कर दी गई हैं. लखनऊ (Lucknow) में 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होना है जिसके लिए देश-विदेश के तमाम निवेशक प्रदेश की राजधानी पहुंचेंगे. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है. 


प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस दौरान सिर्फ उन्ही पुलिस कर्मियों को छुट्टी की अनुमति होगी, जिनकी इस दौरान शादी है या फिर उनके किसी भाई या बहन की शादी है. इसके अलावा जिन भी पुलिसकर्मियों को किसी काम या अन्य वजह से छुट्टियां दी गई हैं वो तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं.  


लखनऊ में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द


संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 'ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय परिसर में नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिकों के अवकाश या अनुमति अग्रिम आदेश तक निरस्त किए जाते हैं. किसी पुलिस अधिकारी कार्मिक की स्वंय की शादी अथवा उसके भाई या बहन की शादी के अतिरिक्त अवकाश पर रवाना हुए समस्त पुलिस कार्मिकों की छुट्टियों को भी तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाते हैं. अवकाश पर रवाना हुए समस्त कार्मिक दिनांक 6 फरवरी को सुबह कार्यालय समय से उपस्थित होंगे. इस नोटिस के साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.' 



इससे पहले 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच लखनऊ में सभी होटलों की बुकिंग को भी फ्रीज कर दिया गया था. प्रशासन के मुताबिक ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दौरान बड़ी संख्या में देशी-विदेश मेहमान यहां पर पहुंचेंगे. ऐसे में सभी होटलों को उनके लिए बुकिंग की गई है और ये निर्देश दिया गया है कि समिट के दौरान कोई और बुकिंग न ली जाए.


आपको बता दें कि योगी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर काफी उत्साहित है, सरकार ने इस समिट में 17.12 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया था. इसके लिए यूपी सरकार के मंत्रियों ने 16 देशों और देश को कई राज्यों में रोड शो किए थे. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में रोड शो किया था और निवेशकों को यूपी में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया था.


ये भी पढ़ें-  UP Politics: RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, अब पूछा तीखा सवाल