GIS 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आधुनिक ड्रोन शो से लेकर राम मंदिर की दिखेगी झलक, जानें क्या-क्या हैं तैयारियां
Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जो इनॉग्रल हॉल तैयार किया गया है वहां एक साथ 10,000 लोग के बैठने की व्यवस्था होगी. हॉल के बाहर सैंड आर्ट तैयार की जा रही है.
Global Investors Summit 2023: यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर तैयारियां की जा रही है. 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वृंदावन कॉलोनी स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. 3 दिन तक चलने वाली इस समिट के लिए अब तक 22 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं. इस समिट में देश विदेश से कई निवेशक शामिल होंगे. आईए आपको बताते हैं कि इस समिट को लेकर क्या तैयारियां की गई हैं.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जो इनॉग्रल हॉल तैयार किया गया है वहां एक साथ 10,000 लोग इस भव्य आयोजन के साक्षी बनेंगे. ये हाल लगभग 10800 स्क्वायर मीटर में तैयार हुआ है. जिसकी चौड़ाई 60 मीटर और लंबाई 180 मीटर है. इस हॉल में वीवीआइपी के लिए करीब 56 सोफे लगाए जाएंगे. इसके बाद डेलिगेट्स के बैठने के लिए तीन अलग-अलग श्रेणी गोल्ड, सिल्वर और रेड बनाई गईं हैं. वीवीआइपी के पीछे गोल्ड केटेगरी होगी जिसमें करीब 1600 डेलिगेट्स के बैठने की व्यवस्था होगी. इसके बाद सिल्वर कैटेगरी में करीब 2800 और रेड में करीब 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.
इनॉग्रल हॉल के बाहर बनेगी सैंड आर्ट
इनॉग्रल हॉल के बाहर एक सैंड आर्ट तैयार की जा रही है. इस पर भव्य राम मंदिर का मॉडल, ओडीओपी प्रोडक्ट, जी-20 का लोगो, मेट्रो समेत उत्तर प्रदेश की अन्य खासियत की झलक देखने को मिलेगी. पीएम मोदी सबसे पहले प्रदर्शनी स्थल पर जाएंगे. यहां कुल 11 हॉल तैयार किए गए हैं. खास बात ये है कि इन हॉल का नाम अलग-अलग नदियों के नाम पर रखा गया है, जैसे गंगा, यमुना, सरयू, राप्ती, सोन. इन हॉल में अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी के साथ ही अन्य देशों के स्टॉल भी होंगे. विभागों की प्रदर्शनी की बात करें तो यहां एचएएल, प्रदेश के अलग-अलग विकास प्राधिकरण समेत अन्य विभागों ने अपनी तैयारी की है.
आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश गुप्ता ने एबीपी गंगा से बात करते बताया कि उनके विभाग से जुड़े 3 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव आये हैं. प्रदेश में इंडस्ट्रीज को ऊर्जा की बेहतर व्यवस्था देने के लिए पूरी तैयारी है.
सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि इनॉग्रल हॉल में करीब 10 हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत भी देखने को मिलेगी. एक भव्य ड्रोन शो के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विकास को दिखाया जाएगा. मेहमानों के स्वागत को लेकर विशेष तैयारी है. एक टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है जहां करीब 750 कमरे हैं जहां सभी सुविधाएं हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: यूपी में BJP को मिला नया साथी, जल्द लगेगी मुहर! संगठन में बदलाव पर बड़ा अपडेट