UP GIS 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति मुर्मू, योगी सरकार की जमकर की तारीफ
UP GIS 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने कहा कि इस आयोजन की सफलता के लिए मैं मुख्यमंत्री, उनकी टीम के सभी सदस्यों, और उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों को बधाई देती हूं.
Global Investors Summit 2023: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने रविवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का समापन किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई नेता मौजूद रहे. राजधानी लखनऊ पहुंचीं देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन के लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी टीम की सराहना करती हूं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि इस आयोजन की सफलता के लिए मैं मुख्यमंत्री, उनकी टीम के सभी सदस्यों, और उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों को बधाई देती हूं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से हम 93 लाख युवाओं को नौकरी और स्वरोज़गार देने में सफल होंगे, उत्तर प्रदेश असीम संभावनाओं का प्रदेश है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर बनाने के लक्ष्य में उत्तर प्रदेश ने एक ट्रिलियन डॉलर का योगदान देने का संकल्प लिया है. देश की कुल अर्थव्यवस्था का पांचवा हिस्सा उत्तर प्रदेश से पूरा होगा. इस संकल्प के सिद्ध होने से प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर अभियान को भी काफी बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि 2019 में प्रयागराज कुंभ के शानदार आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिस प्रकार पूरे विश्व में प्रशंसा हुई थी, उनकी कामना है कि इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को भी विश्वव्यापी ख्याति मिले.
'इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास बहुत तेजी से किया जा रहा'
इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने समापन करते हुए कहा कि मुझे ये जानकर खुशी हुई है कि इस इन्वेस्टर्स समिट के ग्लोबल ट्रेड शो में महिला उद्यमियों और शिल्पकारों को विशेष स्थान दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास बहुत तेजी से किया जा रहा है. सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिए हाइवेज, एक्सप्रेसवेज के साथ साथ रेल के विकास में भारी निवेश किया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मुझे ये जानकर प्रसन्नता हुई है कि उत्तर प्रदेश में एमएसएमई की संख्या लगभग 15 लाख है, जो देश में सर्वाधिक है. एमएसएमई देश की इंडस्ट्री के मेरुदंड होने के साथ ही कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोज़गार के अवसर प्रदान करते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हृदय से स्वागत करता हूं और उनका अभिनन्दन करता हूं. वहीं सीएम योगी ने कहा कि निवेश मित्र के साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र के रूप में प्रत्येक निवेशक के साथ प्रोफेशनल्स को भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार ने की है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स के माध्यम से हम 93 लाख युवाओं को नौकरी और स्वरोज़गार देने में सफल होंगे. उत्तर प्रदेश असीम संभावनाओं का प्रदेश है. उत्तर प्रदेश दुनिया की सबसे उर्वरा भूमि है, उत्तर प्रदेश दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य भी है और सबसे अधिक स्किल्ड और अनस्किल्ड यूथ पावर के साथ भी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार को इतना बड़ा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कराने के लिए बधाई. इस तरह के समिट तो कई राज्यों में हुए लेकिन किसी भी राज्य ने खेल को शामिल नहीं किया, लेकिन उत्तर प्रदेश ने खेल को भी इसमें शामिल किया है. UPCA ने बाराबंकी में 30 हजार की क्षमता वाला एक स्टेडियम बनाने के लिए प्रदेश सरकार के साथ MOU किया है. यह सराहनीय एमओयू साइन है.
यह भी पढ़ें:-