Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2023) की शुरुआत हो रही है. ये समिट 10 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा, जिसके लिए प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर तमाम दिग्गज नेताओं के साथ कई देशी और विदेशी निवेशक भी लखनऊ में पहुंचेंगे. जाहिर है ऐसे में वीवीआईपी मूवमेंट का असर ट्रैफिक (Traffic) पर भी देखने को मिलेगा, जिसे लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. 


लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने अगले अगले तीन दिनों यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार के लिए प्रमुख रूटों में कुछ बदलाव किया है ताकि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की वजह से आम लोगों को भी सड़कों पर परेशानी का सामना न करना पड़े. ट्रैफिक में किए गए ये बदलाव शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरू होकर 12 फरवरी कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेंगे. ऐसे में आम लोगों को उन रास्तों पर जाने की मनाही है जहां से वीवीआईपी मूवमेंट होना है.  


इन रास्तों पर जाने की मनाही



  • अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड़ से अमौसी एयरपोर्ट के अंदर जाने पर रोक रहेगी

  • सेक्टर-7 वृंदावन योजना से चिरैयाबाग, शहीद पथ अंडर पास से सेक्टर 9 सेक्टर 15 से कार्यक्रम स्थल तक

  • सेक्टर 8 वृंदावन योदना शहीद पथ अंडरपास चौराहे से सेक्टर 10, सेक्टर 15 से कार्यक्रम स्थल

  • सेक्टर 9 से मामा तिराहा से होते हुए सेक्टर 10   

  • सेक्टर 9 एलिड अपार्टमेंट से सेक्टर 11, 12 से 15 वृंदावन योजना

  • ज्ञान सरोवर नहर पुल से सेक्टर 11,12,15 वृंदावन योजना स्थल से कार्यक्रम स्थल

  • सेक्टर 16 बड़ी पानी टंकी वृंदावन योजना चौराहा, सेक्टर 15 ,18 चौराहा

  • सेक्टर 15 सपना एंक्लेव तिराहे से सेक्टर 15 कार्यक्रम स्थल तक रोक रहेगी

  • 10 सेक्टर वृंदावन योजना चौराहे से 15 कार्यक्रम स्थल से सेक्टर 14 नहर पुल चौराहा 

  • सेक्टर-13, नहर पुल सेक्टर 15, वृंदावन योजना कार्यक्रम

  • सेक्टर 10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से सेक्टर 15 कार्यक्रम स्थल 

  • 13 सेक्टर11 वृंदावन योजना पानी टंकी से सेक्टर 12 नहर पुल चौराहा से सेक्टर 15 कार्यक्रम स्थल

  • कल्ली पश्चिम पुलिस लाइंस शिव मंदिर तिराहे से सेक्टर 18,15 कार्यक्रम स्थल


इन रास्तों होकर जा सकेंगे



  • अमौसी कमर्शियल मोड़ से बाएं होकर

  • सेक्टर 7 वृंदावन योजना, सेक्टर 8 अमेटी इंटरनेशनल स्कूल, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग से उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग

  • सेक्टर 8 से शहीद पथ अंडरपास चौराहा उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग, अंडरपास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग

  • सेक्टर 9 मामा तिराहा से चिरैयाबाग, तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल कालिंदी पार्क मोड़

  • ज्ञान सरोवर नहर पुल चिरैयाबाग तेलीबाग या नहर रोड

  • सेक्टर 16 से ज्ञान सरोवर विद्यालय नहर पुल चौराहा या सेक्टर 17 से नहर पुल चौराहा

  • सेक्टर 18, 17 वृंदावन योजनाएं कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड

  • सेक्टर 15 सपना एंक्लेव तिराहे से सेक्टर 18 चौराहा या ट्रामा सेंटर चौराहा से नहर पुल आवास विकास गेट पीजीआई तिराहा

  • सेक्टर 18 वृंदावन योजना चौराहे से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या सेक्टर 19, 13 नहर पुल चौराहा, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग अंडर पास से वृंदावन योजना, तेली बाग

  • सेक्टर 13 नहर पुल चैराहे से सेक्टर 19 तिराहा या उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड, उतरेठिया शहीद पथ, रेलवे क्रॉसिंग अंडर पास से वृंदावन सेक्टर 7 सी तिराहे से  तेलीबाग

  • सेक्टर 10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से सेक्टर 13 नहर पुल चौराहा या उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास