UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश को मिले ऐसे-ऐसे निवेश के प्रस्ताव, उद्योगपतियों ने सरकार के प्रयास को सराहा
UP GIS 2023: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की मेजबानी कर रहे लखनऊ पहुंचे उद्योगपतियों ने योगी सरकार के प्रयासों की जमकर तारीफ की.
UP Global Investors Summit : उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की मेजबानी कर रहे लखनऊ पहुंचे उद्योगपतियों ने राज्य सरकार के प्रयास की जमकर सराहना की. इसके साथ ही अपनी-अपनी निवेश की योजनाों की भी जानकारी दी. हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ और एमडी संजय मेहता ने कहा कि यूपी हमारे लिए महत्वपूर्ण राज्य है. यहां सरकार से हमें जो मदद मिल रही है, उसे देखते हुए मैं निवेशकों को यूपी आने की सलाह देता हूं, क्योंकि यहां निवेश का माहौल उपयुक्त है. इसके साथ ही सरकार इसके लिए पूरी तरह से सक्रिय है.
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल पहुंचे देश-विदेश के निवेशकों से पंडाल भरा हुआ है.इस दौरान नीदरलैंड से आए राजमोहन ने बता कि वे बिना चार्ज किए चलने वाली बैटरी का प्लांट लगाएंगे. इसके साथ ही अंग्रेजी में कंपोज की हुई हनुमान चालीसा को रिलीज करेंगे. इसके बाद 108 दिन पूरे विश्व में स्ट्रीमिंग करेंगे. गौरतलब है कि राजमोहन मूल रूप से यूपी के पूर्वांचल के रहने वाले हैं.इससे होने वाली कमाई को भी यूपी में लगाएंगे. वहीं एक अन्य उद्योगपति सत्य प्रकाश ने बताया कि उनके पास दीपावली पूजन की किट को तैयार करने का प्लांट यूपी में लगाने की योजना है.
सरकार ने जताई खुशी
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलतापूर्वक शुरुआत पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश के अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन हो रहा है. मुझे बहुत खुशी है कि आज अपने जीवन में इतना बड़ा दिन देखने को मिल रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह शिखर सम्मेलन उत्तर प्रदेश को $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा.
व्यवस्था है चुस्त-दुरुस्त
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की शुरुआत के मौके पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि समिट के सभी प्रतिभागियों ने यहां कार्यक्रम स्थल पर अपना स्थान ले लिया है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जनता को किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कार्यक्रम के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो.
समिट में ये होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय 'उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' में 41 देशों के 400 से ज्यादा प्रतिभागियों, शीर्ष उद्योगपतियों, केंद्रीय मंत्रियों, 10 भागीदार देशों के कई मंत्रियों और राजनयिकों सहित लगभग 10,000 प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रमुख कंपनियों के सीईओ के तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है.