GIS: गुजरात रोड शो से पहले ही यूपी को मिला 25 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, अमूल इंडिया बागपत में लगाएगा नया प्लांट
UP News: अमूल इंडिया पश्चिमी यूपी के बागपत में नया डेयरी प्लांट 800 करोड़ के निवेश से तैयार होगा. वहीं 100 करोड़ के निवेश से दुग्ध कलेक्शन यूनिट की क्षमता बढ़ाई जाएगी.
Uttar Pradesh News: गुजरात के अहमदाबाद जीआईएस (GIS) रोड शो से पहले ही उत्तर प्रदेश (UP) सरकार को बड़ी सफलता मिली है. उत्तर प्रदेश सरकार को 25 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इनमें टोरेंट फार्मा ने 24 हजार करोड़ और अमूल इंडिया ने करीब 1000 करोड़ रुपये के एमओयू (MoU) साइन किया. अमूल इंडिया पश्चिमी यूपी के बागपत में नया प्लांट लगाएगा. अमूल इंडिया का यह नया डेयरी प्लांट 800 करोड़ के निवेश से तैयार होगा.
वहीं 100 करोड़ के निवेश से दुग्ध कलेक्शन यूनिट की क्षमता बढ़ाई जाएगी. इस प्लांट में 10 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता बढ़ाकर 25 लाख लीटर प्रतिदिन दुग्ध कलेक्शन होगा. अमूल का दावा है कि इससे दो लाख किसानों को फायदा होगा और 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेश आमंत्रित करने के सिलसिले में राज्य सरकार की टीम गुरुवार शाम गुजरात पहुंची. मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और ज्ञानेंद्र नाथ सिंह ने टोरेंट फार्मा के अधिकारियों से मुलाकात की है.
आज होगा GIS रोड शो
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एसीएस नवनीत सहगल ने ट्रांसस्टेडिया समूह और अमूल समूह के सीईओ जयन मेहता से मुलाकात की. इसके बाद मेहता ने बागपत में अमूल का नया प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया. लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर और अधिकारियों की टीम आज यानी शुक्रवार को अहमदाबाद में बिजनेस टू गवर्मेंट बैठक और रोड शो कर निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेगी.
इन कंपनियों ने भी किया निवेश
इससे पहले सिटी गोल्ड कॉर्पोरेशन ने उत्तर प्रदेश में सीमेंट और एथेनॉल प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए 26 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए थे. वहीं नेक्सजेन एनर्जिया ने उत्तर प्रदेश में ग्रीन एनर्जी का सेटअप स्थापित करने के लिए 15,000 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किया था. हल्दीराम समूह के संजय सिंघानिया ने 1300 करोड़, वरूण बेवरेजेज के कमलेष जैन ने 3400 करोड़, डीएस ग्रुप के एमडी एमएल जायसवाल ने 3000 करोड़, निदान डायग्नोस्टिक सेंटर ने 750 करोड़ के एमओयू पर साइन किया था.