Gorakhpur News: मूलभूत सुविधाएं घर-मकान भले ही मिल जाए फिर भी पेट कैसे भरेगा. पापी पेट का सवाल है साहब... खुद के साथ बच्चों को भी पेट भरना है. आधुनिकता की अंधी दौड़ में जहां इंसान तरक्की के पायदान चढ़ने की कोशिश कर रहा है, तो वहीं आज भी बांसफोड़ समाज के लोग सड़क पर जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं. अक्सर इनके घर चूल्हे नहीं जलते, लेकिन गोरखपुर के सांसद रवि किशन बांसफोड़ समाज के लोगों के बीच पहुंचे और उनके साथ दिवाली के दीए जलाए.
गोरखपुर के बैंक रोड पर कई दशक से बांसफोड़ समाज के लोग जीवन-गुजर बसर कर रहे हैं. इन लोगों को न तो भविष्य की चिंता है और न ही बच्चों के पढ़ाई लिखाई की. चिंता है तो सिर्फ इस बात की कि किस वक्त का चूल्हा जलाकर वे अपना और बच्चों का पेट भर पाएंगे. गोरखपुर का बैंक रोड इन बांसफोड़ समाज के लोगों की पहचान बन चुका है. शहर के हर आम और खास के सुख-दुख और शुभ अशुभ की घड़ी में इस समाज के लोग हमेशा खड़े रहते हैं. किसी के घर शुभ-शगुन हो, तो वह भी इनके पास आता है. किसी को भारी दु:ख हो जाए, तो भी इनके पास आना मजबूरी होती है.
इन लोगों का सबसे बड़ा दु:ख यही है और सबसे बड़ी खुशी का क्षण भी यही है. क्योंकि जब कोई ग्राहक आता है तो वह अपने बांस से बने सारे सामान लेकर उनकी ओर दौड़ पड़ते हैं. लेकिन उनके पास सामान खरीदने पहुंचने वाला शहर का कोई भी शख्स उनके इस हाल पर तरस नहीं खाता है. सुख हो या दु:ख यहां सामान खरीदने वाला हर शख्स मोलभाव जरूर करता है. यही खरीद-फरोख्त इन्हें खुशी और गम भी देती है. लेकिन ग्राहक की शर्तों पर उन्हें सामान बेचना भी उनकी मजबूरी है.
सांसद रवि किशन बच्चों को दिया उपहार
ऐसे में जब कई लग्जरी गाड़ियां इनके पास आकर रुकी तो यह सामान लेकर उनकी ओर दौड़ पड़े. उन्हें नहीं मालूम था कि गोरखपुर के सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला उनके बीच दिवाली के दिए रोशन करने पहुंचे हैं. इनमें से बहुत से लोग तो उन्हें जानते भी नहीं थे. रवि किशन जब वहां पहुंचे, तो बांसफोड़ समाज के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रवि किशन ने खुद अपने हाथों से बच्चे, बूढ़े और जवान सभी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. इसके बाद उन्होंने उनके साथ में दिवाली पर दीये भी जलाएं.
इस मौके पर रवि किशन ने बच्चों को मिठाई, पटाखे, और रंग-बिरंगी दीयों का वितरण किया, जिससे बच्चों के चेहरों पर अनोखी मुस्कान झलकने लगी. रवि किशन ने बच्चों के साथ दीयों की रोशनी में दीप जलाकर अंधकार को दूर करने का संदेश दिया और उन्हें दीपावली के साथ साफ-सफाई का महत्व समझाया. बच्चों के साथ घुल-मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
दीपावली के इस खास अवसर पर रवि किशन ने कहा कि, हमारी संस्कृति में दीपावली का विशेष महत्व है, और इस पर्व को सभी के साथ मिल-जुल कर मनाना चाहिए. हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरे लिए सच्ची दीपावली है." उन्होंने इस अवसर पर सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. प्रार्थना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए.
इस अवसर पर बच्चों ने भी उनके साथ खूब आनंद लिया और कई ने उनसे आशीर्वाद भी लिया. सांसद रवि किशन के इस कदम से न केवल बच्चों में, बल्कि उनके परिवारों और उपस्थित लोगों के बीच भी दीपावली की खुशी चार गुना बढ़ गई.
ये भी पढ़ें: 10 लाख में हुई थी मर्डर की डील, पुलिस ने हत्याकांड से पहले ही तीन बदमाशों किए गिरफ्तार