उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में थाना नगर कोतवाली पुलिस और गौ कशो के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गौ तस्कर घायल हो गया. वहीं गौ तस्करों की ओर से की गई फायरिंग में एक उपनिरीक्षक भी गोली लगने से घायल हुआ है. इस दौरान 3 आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने फरार गौ तस्करों की तलाश में जंगलों में घंटों कॉम्बिंग की लेकिन बदमाश तब तक गन्ने के खेतों के रास्ते से दूर निकल चुके थे.
पुलिस के हत्थे चढ़े गौ तस्करों पर दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज


दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है जहां बुढ़ाना मोड पर बुढाना शाहपुर रोड स्थित कच्ची पुलिया के निकट गोकशी कर रहे 4 गौ तस्करों व पुलिस के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई जब मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोकशी कर रहे गौ तस्करों को दबोचने का प्रयास किया. इसी दौरान गौकशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें रामलीला टिल्ला पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक ब्रह्मजीत घायल हो गए जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई. जिसमें गोली लगने से एक गौ तस्कर घायल हो गया.  घायल गौ तस्करी की पहचान इस्तेकार पुत्र इलियास निवासी ग्राम मिमलाना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है. उस पर गोकशी, गैंगस्टर/गुण्डा अधिनियम, शस्त्र/मादक पदार्थ तस्करी के लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.


तीन आरोपी मौके से भागने में रहे कामयाब


वहीं  पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल एक स्कूटी 50 किलो गोमांस तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस गौ तस्कर के कब्जे से गोकशी के उपकरण भी बरामद किए हैं. हालांकि इस मुठभेड़ में तीन आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे. फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस ने घंटों जंगल में कांबिंग की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है
ये भी पढ़ें


Varanasi News: वाराणसी में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 'सॉल्वर गैंग' के दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार


UP Scholarship Scheme: धर्म, जाति का बंधन नहीं, अगर आर्थिक रुप से कमजोर हैं तो पढ़ाई के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप, 57 लाख बांटे जाते हैं