Gola Gokarannath By-Election 2022: यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट(Gola Gokarannath Assembly Seat) पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर पहुंच चुका है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश (UP) के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak), वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने ब्लॉक प्रमुख, प्रधान और जिला पंचायत सदस्य के लोगों को संबोधित किया है.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं कि आपका हंसता-खेलता भाई, जिसने 5 बार गोला की सेवा की हो, वह अचानक चला जाए और लोग राजनीति करें. छोटी काशी कही जाने वाली गोला के लोग क्या सोच रहे थे, यहां से अमन गिरी को चुनाव लड़ना पड़ेगा. अरविंद गिरी के निधन के बाद गोला के लोगों को सोचना चाहिए था. "


उन्होंने कहा, "देश में संदेश जाता अगर अमन गिरी का चुनाव निर्विरोध होता. गोला का अपना इतिहास है. गोला भोलेनाथ की नगरी है, यहां पर इंसाफ होता है. दूसरे लोगों को शर्म नहीं आती. यहां मेरा भाई चला गया और वह लोग वोट मांगने के लिए घूम रहे हैं. मुझे पीड़ा है. मैं आंसू नहीं रोक पा रहा हूं कि मैं अमन गिरी के लिए वोट मांगने आया हूं. इस चुनाव को प्रधान की तरह चुनाव लड़े." साथ ही ब्रजेश पाठक ने कहा कि अमन गिरी प्रचंड बहुमत से जीतेंगे, ऐतिहासिक मतों यह चुनाव जीतेंगे.


ये भी पढ़ें- Deepotsava 2022: अयोध्या में दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी शुरू, राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे 15 लाख से ज्यादा दीपक


सपा के समय चरम सीमा पर थी गुंडागर्दी: सुरेश खन्ना


वहीं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि यह लोग विकास कहां से करेंगे. यह लोग तो अपना ही विकास करते हैं. समाजवादी पार्टी के समय गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी. इनकी कथनी और करनी में अंतर रहता है. वादा किया था विकास का, लेकिन यह परिवार का विकास करते हैं. आप लोग ऐसे व्यक्ति के हाथों को मजबूत करें, जिससे वह अपने पिता के किए गए कार्यों को आगे बढ़ाए. फिलहाल एकतरफा चुनाव जा रहा है और सभी चाहते हैं कि अरविंद गिरी की विरासत बरकरार रहे. विकास केवल भारतीय जनता पार्टी ही करा सकती है.