UP News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Chaudhary Bhupendra Singh) लखीमपुर गोला में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी के प्रचार के लिये पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद और स्नेह बीजेपी प्रत्याशी के प्रत्याशी की तरफ है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकारों के काम के प्रति जनता का विश्वास है, उसके आधार पर हम कह सकते हैं कि पिछली बार से ज्यादा मतों से बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने और बिगाड़ने का चुनाव नहीं है. इस क्षेत्र का स्नेह बीजेपी को हमेशा मिलता रहा है और आगे भी मिलेगा.
विशाल जनसभा को संबोधित किया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यहां कहा कि मन गिरी के रूप में हमारा युवा प्रत्याशी इस क्षेत्र की अपेक्षाओं को पूरा करने में सफल होगा. डबल इंजन की सरकार क्षेत्र, प्रदेश, देश की अपेक्षाओं को पूरा कर रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यहां विशाल जनसभा में उपस्थित हुआ है, यह संदेश दे रहा है कि जो भी परिणाम आएंगे उसमें अधिक से अधिक संख्या में हम वोटों से जीतेंगे.
अखिलेश यादव के अब तक प्रचार में नहीं आने पर भी भूपेंद्र चौधरी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भी देश के सामने जब भी विपत्ति आई, जैसे कोरोना वैश्विक महामारी के समय भी अखिलेश यादव कहां थे. उनका जनता से संपर्क संवाद नहीं है, वे लोग चुनाव के वक्त दिखाई देते हैं.
अखिलेश यादव निशाना साधा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव अपनी हार सुनिश्चित मान चुके हैं इसलिए यहां नहीं आ रहे हैं. उन्हें लगता है कि अगर जाऊंगा तब भी कोई परिणाम निकालना नहीं है. क्षेत्र की जनता मन बना चुकी है बीजेपी के साथ है, मोदी-योगी के साथ है, अमन गिरी के साथ है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि रामपुर और मैनपुरी के लिए भी मंथन शुरू हो गया है. हमारा संपर्क संवाद सक्रियता जनता से है, हमारे नेतृत्व के प्रति जनता का विश्वास है. उन्होंने कहा कि रामपुर, मैनपुरी दोनों जगह कमल खिलेगा. पूरे प्रदेश को मोदी मय, योगी मय करना है कमल खिलाना है, यह हमारा संकल्प है.