बीजेपी ने गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारों की सूची, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का नाम गायब
गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarannath) विधानसभा सीट पर उपचुनाव (UP By-Election) के लिए बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारों की सूची में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Kumar Mishra) का नाम नहीं है.
Gola Gokarannath Assembly By-Election: उत्तर प्रदेश स्थित लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarannath) विधानसभा सीट पर उपचुनाव (UP By-Election) हो रहा है. इस सीट पर बीजेपी (BJP) ने दिवंगत विधायक अरविंद गिरी (Arvind Giri) के बेटे अमन गिरी (Aman Giri) को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं पार्टी के ओर से इस सीट पर स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है. स्टार प्रचारों की सूची में लखीमपुर खीरी के सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Kumar Mishra) का नाम नहीं है.
दरअसल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी वर्तमान में लखीमपुर खीरी के सांसद हैं. जबकि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. ये विधानसभा सीट लखीमपुर खीरी के अंतगर्त आती है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद का नाम स्टार प्रचारों की सूची से बाहर होना चर्चा का विषय बना हुआ है.
विवादों में जुड़ा रहा है नाम
लखीमपुर कांड के बाद से ही केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. वहीं उनके बेटे आशीष मिश्रा टेनी को इस मामले में मुख्य आरोपी माना जा रहा है. वहीं वो अभी भी जेल में बंद हैं, दूसरी ओर कोर्ट से जमानत भी नहीं मिल रही है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री भी काफी विवादों में रहे हैं.
बीते दिनों केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने राकेश टिकैत पर विवादित बयान में कहा था, "जिसका लड़का जेल में बंद हो, हत्या का मुकदमा दर्ज हो, 50 हजार आदमी उनके घर के बाहर बैठे हों तो उसे कुछ न कुछ तो कहने की आजादी देश में है. लड़का जेल में है और उसके खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं. जो कुछ उसने कहा उसे कह लेने दो. हम तो जो कुछ हैं किसानों और जनता के लिए हैं. हमने कहा कि 50 हजार आदमी इतने दिनों तक वहां रहे तो वो आदमी भी कुछ कहेगा ही."
Watch: गाजियाबाद की सोसायटी में गार्ड से मारपीट, आरोपी पर धमकी देने का आरोप, वीडियो वायरल