Gola Gokarnath By-Poll Results: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) स्थित गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव (Gola Gokarnath By-Election) का रिजल्ट रविवार को आ गया. इस उपचुनाव में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी अमन गिरी (Aman Giri) ने बड़े अंतर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी विनय तिवारी (Vinay Tiwari) को हरा दिया है. इस सीट पर काउंटिंग के दौरान पहले राउंट से ही बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़ बनाई रखी और अंत में 34,298 वोट के अंतर से जीत दर्ज की. 


गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव में रविवार को वोटों की काउंटिंग हुई. यहां बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को 34,298 वोटों के अंतर से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. इस चुनाव में अमन गिरी को 1,24,810 और सपा प्रत्याशी को 90,512 वोट मिले. हालांकि काउंटिंग शुरू होने के बाद अमन गिरी पहले ही राउंड से आगे रहे. अमन गिरी गोला गोकर्णनाथ के पूर्व बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के बेटे हैं. यहां अरविंद गिरी के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था. उनका निधन छह सितंबर को हुआ था.


Ayodhya News: महंत नृत्य गोपाल दास का हेल्थ बुलेटिन जारी, जानिए- अब कैसी है उनकी तबीयत


जुलूस निकालने की अनुमति नहीं
वहीं मतगणना के बाद जीते हुए उम्मीदवार को गोला गोकर्णनाथ में जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस संबंध में लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने जानकारी देते हुए कहा कि मतगणना समाप्त होने के बाद जीते प्रत्यासी को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है. वहीं मतगणना स्थल पर काउंटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले. 


वहीं वोटों की बात करें तो 10वें राउंट की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी को 41,166 वोट मिले थे. जबकि 10वें राउंट की काउंटिग के बाद सपा प्रत्याशी को 29,029 वोट मिले थे. वहीं अगर 20वे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी को 80,475 और सपा प्रत्याशी को 52,981 वोट मिले थे. बता दें कि इस सीट पर बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद उपचुनाव हुआ है. हालांकि विधानसभा चुनाव में सपा ने विनय तिवारी को ही उम्मीदवार बनाया था. लेकिन तब भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.