Gola Gokarnath By-Poll Results: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) स्थित गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव (Gola Gokarnath By-Election) में बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. इस उपचुनाव में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी अमन गिरी (Aman Giri) ने ...... वोटों के अंतर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी विनय तिवारी (Vinay Tiwari) को हरा दिया है. वहीं बीजेपी की जीत पर दोनों डिप्टी सीएम के अलावा तमाम बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. 


वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, "यूपी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी को यहां की जनता जनार्दन भारी अंतर से विजयी बना रही है. एक बार फिर कमल खिलेगा और साइकिल पंचर होगी. सपा का गुंडागर्दी का अंत समय है. बीजेपी का सुशासन, विकास, राम राज्य को जनता का आशीर्वाद है."



Gola Gokarnath By-Poll Results: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में हार के बाद सपा प्रत्याशी की पहली प्रतिक्रिया, हार की बताई ये वजह


दूसरी ओर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "गोला गोकर्णनाथ में अभूतपूर्व जीत की बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी को बहुत बधाई. ये बड़ी जीत बीजेपी नेतृत्व पर जनता के विश्वास की जीत है. मैं व्यक्तिगत रूप से गोला की महान जनता और विद्वत समाज का आभार प्रकट करता हूं और अभिनंदन करता हूं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास की यात्रा जारी है."



इसके अलावा यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी को प्रचंड विजय की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें. गोला गोकर्णनाथ विधानसभा की जनता एवं समस्त बीजेपी कार्यकर्ताओं का कोटि-कोटि अभिनंदन."



कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "बीजेपी के पूर्व विधायक अरविंद गिरी मेरे साथ रहे हैं. अभी-अभी उनका दुभाग्यपूर्ण परिस्थितियों पर निधन हुआ है. जिसके वजह से एक सहानभुति थी, इसके अलावा यूपी सरकार ने वहां पूरी ताकत झोंक दी थी. नेताजी के निधन होने की वजह से अखिलेश यादव वहां उतना समय नहीं दे पाए. वहां अगर बीजेपी जीती तो अपनी सीट बनाएगी."