Gola Gokarannath railway station: पूर्वोत्‍तर रेलवे के लखनऊ मंडल स्थित गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है. 6.65 करोड़ रुपए की लागत से इस रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है. इस रेलवे स्‍टेशन को पुनर्विकसित किया जाएगा. इस रेलवे स्टेशन से कुल 16 गाड़ियां वर्तमान में संचालित हो रही हैं. यहां से 15 सौ यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है.


पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंड़ल पर स्थित गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन को 6.65 करोड़ रुपए की लागत से पुर्नविकसित किया जा रहा है. इसे लेकर पूर्वोत्‍तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर के नेतृत्व में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उसके डिजाइन को भी दिखाया गया. उन्‍होंने बताया कि वर्तमान में गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन से होकर सवारी एवं मेल/एक्सप्रेस सहित कुल 16 गाड़ियां संचालित हो रही हैं. यहां से लगभग 1500 यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है.


स्टेशन पर होगी कई आधुनिक सुविधाएं
अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन पर किये जा रहे उन्नयन एवं सुधार कार्यो में सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार किया जा रहा है. स्टेशन भवन में सुधार, प्लेटफार्म का उच्चीकरण एवं विस्तार, यातायात संचालन क्षेत्र एवं पार्किंग क्षेत्र का विकास, यात्री प्रतीक्षालयों में वीआईपी लाउंज, द्वितीय श्रेणी (महिला/पुरूष) प्रतीक्षालय के उन्नयन कार्य किया जा रहा है. वहीं आधुनिक प्रसाधन और 10 टॉयलेट ब्लाक के निर्माण सहित फसाड लाइटिंग में सुधार का कार्य किया जा रहा है.


रेलवे स्टेशन में सुधार का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण
इन निर्माण कार्यों में सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार का 85 प्रतिशत और फसाड लाइटिंग, प्लेटफार्म का उच्चीकरण के साथ विस्तार से सम्बन्धित 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त 6 वे के प्लेटफार्म छाजन और लो कॉस्ट छाजन के साथ 4 वेटिंग हाल का कार्य पूरा हो चुका है. शेष कार्य प्रगति पर है. यात्रियों के सुविधा सहित सभी निर्माण कार्य को पूरा कर गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा. इन कार्यों के पूर्ण हो जाने पर गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को सुख-सुविधाओं का लाभ मिलेगा. 


ये भी पढ़ें: Gorakhpur University: DDU प्रवेश परीक्षा में पहले दिन 3098 अभ्यार्थी हुए सम्मिलित, कुलपति ने किया औचक निरीक्षण