Gola Gokarannath Bypoll: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में 57.35 फीसदी मतदान, 6 नवंबर को होगी वोटों की गिनती
लखीमपुर खीरी के विधानसभा क्षेत्र गोला गोकर्णनाथ में गुरुवार को मतगणना कराई गई. इस सीट पर सात प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें बीजेपी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भी शामिल हैं.
![Gola Gokarannath Bypoll: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में 57.35 फीसदी मतदान, 6 नवंबर को होगी वोटों की गिनती gola gokarnnath bypoll voting ends at 6 pm aman giri and vinay tiwai are the main contender Gola Gokarannath Bypoll: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में 57.35 फीसदी मतदान, 6 नवंबर को होगी वोटों की गिनती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/03/fc443cb25a543bb22adfb56c5887e0671667481112896129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gola Gokarannath Bypoll News: गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarnnath) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत कराई गई वोटिंग समाप्त हो गई है. वोटिंग के लिए शाम 6 बजे तक का समय तय किया गया था. इस सीट पर 57.35 फीसदी वोटिंग हुई. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है क्योंकि बसपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. मतदान के साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि (Aman Giri) और सपा के विनय तिवारी (Vinay Tiwari) में से किसकी किस्मत चमकेगी, इसका पता 6 नवंबर को चलेगा जब उस दिन मतगणना कराई जाएगी.
सात प्रत्याशी मैदान में
गोला गोकर्णनाथ सीट बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद 6 सितंबर से रिक्त है. अरविंद गिरि का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था. बीजेपी ने उनके बेटे अमन गिरि पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. वैसे तो इस सीट पर सात उम्मीदवार खड़े हुए हैं लेकिन हार-जीत का फैसला सपा और बीजेपी प्रत्याशी के बीच होने की ही संभावना है. दोनों प्रत्याशियों ने ही अपने दिन की शुरुआत शिव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की. मतदान के लिए कुल 222 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान पर निगरानी के लिए लगभग 60 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई थी.
चुनाव नतीजों का क्या होगा सियासी असर?
यूपी में कुल 403 विधानसभा सीट है. बीजेपी गठबंधन के पास 272 सीटें हैं. बीजेपी सहयोगियों में अपना दल-सोनेलाल और निषाद पार्टी शामिल हैं जिनके क्रमशः 12 और छह विधायक हैं. ऐसी स्थिति में एक सीट पर चुनाव से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और सपा के बीच लखीमपुर खीरी में ताकत आजमाने का यह एक अच्छा मौका है. गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखीमपुरी खीरी में आता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)