UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) बुधवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarnnath) विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी को जिताने की अपील की. नरेश उत्तम ने कहा कि सपा किसानों की पार्टी गांव और गरीब की पार्टी है. उन्होंने कहा कि हर गरीब, किसान और मजदूर बीजेपी की नीतियों से परेशान है.
बीजेपी की दोहरी नीति से हर व्यक्ति दुखी - नरेश उत्तम
नरेश उत्तम ने कहा कि बीजेपी की नीतियों ने लोगों को बहुत दुख दिया है. किसानों को गन्ने का पैसा नहीं मिल रहा है. बाढ़ पीड़ितों का दुख दूर नहीं किया जा रहा है. हर चीज महंगी मिल रही है. बीजेपी की दोहरी नीति से हर व्यक्ति दुखी है. उन्होंने लोगों से कहा कि बीजेपी को सबक सिखाएं और यह बताएं कि आपने जो किया था, वह पूरा नहीं किया. सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बारे में नरे उत्तम ने कहा कि उनकी धरती सिराथू पर समाजवादी पार्टी की साइकिल दौड़ रही है जहां से वह उम्मीदवार लोकसभा के बने थे वहां भी समाजवादी ही जीती थी. उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने प्रचार लिस्ट में 40 नाम दिया है जबकि सपा के प्रचारकों की लिस्ट में 39 नाम हैं. पहले मुलायम सिंह यादव का नाम भी शामिल था.
अरविंद गिरि के बेटे को बीजेपी ने दिया टिकट
गोला गोकर्णनाथ सीट विधानसभा उपचुनाव सीट पर 3 नवंबर 2022 को उपचुनाव होने जा रहा है. यहां 6 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी से अरविंद गिरि ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन उनके निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है. बीजेपी ने अरविंद गिरी के बेटे को अमन गिरिउम्मीदवार घोषित किया है जबकि सपा ने विनय तिवारी को उम्मीदवार घोषित किया है.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: सपा को झटका! मायावती से मुलाकात करेंगे इमरान मसूद, BSP में शामिल होने की संभावना