UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarnnath) में होने जा रहे उपचुनाव से पहले यहां एक रैली को संबोधित किया. रैली में अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और साथ ही विपक्षी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सवालों का जवाब देते हुए भी नजर आए. उन्होंने कहा कि सपा अभी से हार से बौखलाकर रोना शुरू कर चुकी है. अभी से ट्वीट करके बहाने ढूंढ रही है.
जबदस्ती नहीं जीते जाते हैं चुनाव - सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, 'समाजवादी पार्टी ने अभी से कहना शुरू कर दिया है. पहले ईवीएम को दोष देते थे और अब कह रहे हैं कि चुनाव जबदस्ती जीता जा रहा है. चुनाव जबरदस्ती नहीं जीता जाता, चुनाव मतदाताओं के आशीर्वाद से जीता जाता है.' सीएम योगी ने कहा कि वह कुछ समय पहले अरविंद गिरी, रोमी साहनी और सभी प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगने आए थे और जनता ने लखीमपुर की सभी सीटें जितवाकर अपना आशीर्वाद दिया था. उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा, 'बाबा गोकर्णनाथ जी की पावन धरा पर उमड़ा अथाह राष्ट्रवादी जन-सैलाब यहां उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय का सिंहनाद है. डबल इंजन की बीजेपी सरकार के प्रति गोला वासियों का यह अटूट विश्वास उद्घोष कर रहा है कि यहां हर बूथ पर खिलेगा कमल का फूल.'
अरविंद गिरी के बेटे के लिए मांगा वोट
सीएम योगी पूर्ववर्ती विधायक अरविंद गिरी को याद करते हुए कहा, ' अरविंद गिरी जी ने एक योग्य जनप्रतिनिधि के दायित्व निभाते हुए यहां इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज खुलवाय़ा. यहां बाबा गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी बनाना चाहते थे.उनके पुत्र अमन गिरी जी इस कार्य को बढ़ाएंगे और हम ही यहां उसका लोकार्पण करने आएंगे,ये बता दे रहा हूं. रोजगार मिलेगा,सुौंदर्यीकरण होगा,पटरी दुकानदारों को पुनर्वास किया जाएगा. मैं यही आश्वासन देने आया हूं कि प्रधानमंत्री के मंत्र सबका साथ सबका विकास के आधार पर सबको बिना भेदभाव के लाभ मिलेगा. अन्नदाता किसानों को आश्वस्त कर रहा हूं कि आपके गन्ने के एक एक मूल्य का भुगतान होगा,हमने गन्ना विभाग और चीनी मिलों को कह दिया.'
सीएम योगी ने गिनाए सरकार के काम
सरकार के काम गिनाते हुए सीएम योगी ने रैली में कहा, 'आज गरीबों के मकान बन रहे हैं. अकेले लखीमपुर में 1 लाख 1 हजार पीएम आवास बने हैं. किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. किसान पहले आत्महत्या करने को मजबूर थे, आज उन्हें सम्मान निधि मिल रही है. 5 लाख गरीबों को सिलेंडर दिए जा रहे हैं. लखीमपुर में 40 हजार बेटियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिल रहा है. सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से लाभ मिल रहा है. अगर किसी ने कोताही की तो हमारी जेल भ्रष्टाचारियों का इंतज़ार करती है. अपराधियों के लिए जेलें खुली हैं. बड़े-बड़े माफिया जो गरीबों पर कब्जा करते थे,सीना तान के चलते थे आज वो दुम दबाकर गिड़गिड़ाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.'
ये भी पढ़ें -