Golabal IT Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई टेक्निकल गड़बड़ी का अब लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है. एयरपोर्ट पर फ्लाइट समेत कई सुविधाएं ठप पड़ गई है. इस बीच लखनऊ एयरपोर्ट की तरफ से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर इसको लेकर जानकारी दी गई है. आपको बता दें कि देश में सभी एयरलाइंस का सर्विस प्रोवाइडर माइक्रोसॉफ्ट ही है. ऐसे में इसका सर्वर अचानक ठप हो जाने से ऑनलाइन सुविधाएं प्रभावित हो गई हैं और यात्रियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 


लखनऊ एयरपोर्ट के एक्स अकाउंट पर लिखा गया है कि यात्रियों की मैनुअल बोर्डिंग की जा रही है. लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर यात्रियों की मैनुअल बोर्डिंग की जा रही है. मैनुअल बोर्डिंग के चलते काफी समय लग रहा है. यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से यह परेशानी हो रही है. एयरलाइंस कंपनियां मैनुअली बोर्डिंग कर रही है. इसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. वहीं एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से यात्रियों को संयम रखने का आग्रह किया गया है. 


विभिन्न एयरलाइंस का आया जवाब
इंडिगो ने सोशल मीडिया मंच  एक्स पर कहा कि हमारे सिस्टम फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट की खराबी से प्रभावित हैं. जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है. इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपकी बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.कंपनी ने कहा कि हम सभी पूरी तरह से सक्रिय हैं और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. हमारी डिजिटल टीम भी इन व्यवधानों को तेजी से हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एज्योर के साथ मिलकर काम कर रही है.


किफायती एयरलाइन अकासा ने कहा कि हमारे सेवा प्रदाता के साथ बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं के कारण बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग प्रबंधन सेवाओं सहित हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी. फिलहाल हम हवाई अड्डों पर ऑफलाइन चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: हरिद्वार में UP की तरह कांवड़ रूट पर ठेले में लगाना होगा नेमप्लेट, डीएम ने दिया आदेश


अयोध्या में एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर बताया, "माइक्रोसॉफ्ट का क्लाउड डाउन है.इसकी वजह से थोड़ी समस्या हो रही है और एयरलाइन्स मैनुअल रूप से प्रक्रिया कर रही हैं, इसमें थोड़ा समय लग रहा है। यात्रियों को कोई दिक्क्त न हो इसलिए हमने उचित व्यवस्थाएं की हैं, सुरक्षा हॉल, प्रस्थान क्षेत्र में सीट बढ़ा दी गई है..इससे लगभग 12-13 फ्लाइट प्रभावित हुई हैं, एयर इंडिया को छोड़कर बाकी सभी एयरलाइंस को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है."