Golabal IT Outage: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने की वजह से देश दुनिया के तमाम क्षेत्रों पर गहरा प्रभाव देखने को मिल रहा है. इसका असर इस स्तर तक है कि मानो आम जनजीवन भी लोगों का थम सा गया हों. इसी क्रम में देश के अलग-अलग एयरपोर्ट के साथ वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप्प  होने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी प्राप्त होने तक वाराणसी एयरपोर्ट से दर्जनों विमान कैंसिल हो चुकी है. इसके अलावा 10 से अधिक विमानों का आवागमन घंटो लेट बताया जा रहा है.


वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप्प होने का प्रभाव वाराणसी एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है. जानकारी प्राप्त होने तक कल से आज सुबह तक कई विमानों का आवागमन प्रभावित हो चुका है, जिसमें इंडिगो, विस्तारा और अलग-अलग एयरलाइंस की कुल 12 से अधिक फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं. इसके अलावा कल से अब तक 10 से अधिक ऐसी फ्लाइट है जो वाराणसी से घंटो लेट आवागमन कर रहीं हैं. आज सुबह दिल्ली व अलग-अलग शहरों से वाराणसी पहुंचने वाली फ्लाइट अभी तक नहीं पहुंची हैं. 


सर्वर ठप्प होने के बाद यात्री हुए परेशान 
 माइक्रोसॉफ्ट सर्वर के माध्यम से तकनीकी रूप से विमान सेवा से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाएं यात्रियों को प्रदान की जाती है.  ऐसे में सर्वर ठप होने के बाद देश सहित अंतरराष्ट्रीय जगत की विमान सेवा सीधे तौर पर प्रभावित हो गई.  देश के अलग-अलग एयरपोर्ट से आ रही तस्वीर स्पष्ट दर्शा रही है कि यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काफी परेशान दिखाई दिए.  ऐसे में अब देखना होगा कि यह तकनीकी समस्या कब तक ठीक हो पाती है,  जिससे लोगों को राहत मिल सके.


ये भी पढ़ें: आजमगढ़: हनीट्रैप का शिकार हुए बुजुर्ग, वीडियो वायरल करने की दी धमकी, जानें पूरी डिटेल