Gold Silver Price in UP Today: उत्तर प्रदेश में सोने के भाव में उतार-चढ़ाव बरकरार है आज प्रदेश में सोने के भाव में मामूली तेजी आई है. राजाधनी लखनऊ की बात करें तो कल के मुकाबले आज सोने के रेट में 10 रुपये बढ़ गए हैं. नवाबों की नगरी लखनऊ में आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46 हजार 10 रुपये है जबकि कल 10 ग्राम सोने का भाव 46 हजार रुपये था. वहीं आज 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 48 हजार 910 रुपए है जबकि कल 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48 हजार 900 रुपए था. यानी आज सोने के दाम में 10 रुपये की बढ़त हुई है.


लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 891 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 39 हजार 128 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 910 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 89 हजार 100 रुपए


लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 601 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 36  हजार 808 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 46 हजार 10 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 60  हजार 100 रुपए


लखनऊ में आज चांदी हुई महंगी


वहीं लखनऊ में आज चांदी के भाव में भी तेजी आई है. आज 1 किलोग्राम चांदी का रेट 65हजार 900 रुपए है जबकि कल चांदी का भाव 64 हजार 700 रुपए था.


नोट- उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की दर अलग-अलग होती हैं.


ये भी पढ़ें


UP News: जिन्ना की वकालत करने वाले राजनेताओं को RSS नेता इंद्रेश कुमार की दो टूक- देश छोड़ चले जाएं पाकिस्तान


UP News: योगी सरकार ने दी ‘मातृभूमि योजना’ को मंजूरी , जानें क्या हैं इसके फायदे