Gold Silver Price in UP Today: यूपी में सोने-चांदी की कीमत में आई मामूूली कमी, जानें लखनऊ में आज क्या है रेट
Gold Silver Price in UP Today: उत्तर प्रदेश में सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. आज सोने की कीमत में 10 रुपये और चांदी की कीमत में 100 रुपये की कमी आई है.

Gold Silver Price in UP Today: उत्तर प्रदेश में सोने के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. आज प्रदेश में सोने के भाव में मामूली कमी आई है. राजाधनी लखनऊ की बात करें तो कल के मुकाबले आज सोने के रेट में 10 रुपये कम हुए हैं. लखनऊ में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 45 हजार 590 रुपए है जबकि कल सोने की कीमत 45 हजार 600 रुपये थी. वहीं आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 48 हजार 490 रुपए है जबकि कल सोने का भाव 48 हजार 500 रुपये थे. यानी आज सोने के रेट में 10 रुपये की कमी आई है.
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 849 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 792 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 490 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 84 हजार 900 रुपए
लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 559 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 36 हजार 472 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 45 हजार 590 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 55 हजार 900 रुपए
लखनऊ में आज चांदी 100 रुपए हुई सस्ती
वहीं लखनऊ में आज चांदी के भाव में 100 रुपये की कमी आई है. आज 1 किलोग्राम चांदी का रेट 64हजार 700 रुपए है जबकि कल चांदी का भाव 64 हजार 800 रुपए था.
नोट- उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की दर अलग-अलग होती हैं.
ये भी पढ़ें
Chhath Puja 2021: देश में छठ पूजा की धूम, यूपी के घाटों पर सरकार ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
