मेरठ में बड़ी वारदात, बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी को घायल कर 20 लाख का सोना लूटा
मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. रविवार को शहर में सर्राफा कारोबारी से 20 लाख के सोने की लूट हुई. फिलहाल पुलिस ने अपराधियों के धरपकड़ के लिये टीमें गठित कर दी हैं.
मेरठ: मेरठ में पुलिस प्रशासन को धता बताते हुये बड़ी लूट का वारदात सामने आई है. यहां दुस्साहसी बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बाइक सवार बदमाशों ने एक ज्वेलर्स से करीब 20 लाख रुपए का सोना लूट लिया और फरार हो गए.
ऑटो से जा रहे थे बस डिपो
कोतवाली क्षेत्र में कच्ची सराय इलाके के रहने वाले प्रमोद वर्मा सर्राफा व्यापारी हैं. जौहरी बाजार में उनकी सर्राफा की दुकान है. वे व्यापारियों से ऑर्डर लेकर ज्वैलरी तैयार करके भी देते हैं. रविवार को प्रमोद वर्मा करीब 400 ग्राम सोना लेकर ऑटो से सोहराब गेट बस डिपो की ओर जा रहे थे, जहां से उनको आगरा की बस पकड़नी थी. कोतवाली क्षेत्र में प्रहलाद नगर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो रुकवा लिया और हथियारों के बल पर उनसे सोने से भरा बैग लूट लिया.
पिस्तौल का बट मारकर घायल किया
विरोध करने पर बदमाश ने पिस्तौल की बट से प्रमोद को घायल कर दिया और हवाई फायरिंग कर दी. प्रमोद ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों की बाइक की चाभी निकाल लेकिन बदमाश पैदल ही भाग निकले. इस घटना से नाराज सर्राफा कारोबारी पीड़ित के साथ थाना कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी. सर्राफा कारोबारी ने अपने एक साथी पर ही लूट करने का शक जताया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और चार टीमें भी गठित कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें.
अयोध्या: बदली सी नजर आई राम नगरी, ना 'शौर्य दिवस' ना 'यौमे गम', नगरवासियों ने कहा अब सारे विवाद खत्म