Gold Silver Price in UP Today: भारत में सोने की कीमत में शनिवार को यानी आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 49 हजार 100 रुपये है वहीं 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 48 हजार 100 रुपये है. बता दें कि आज 1 किलो चांदी के भाव में 300 रुपये की गिरावट आई है और चांदी 66 हजार रुपये प्रति किलो पर बिक रही है.


बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां आज सोने की कीमत कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी कल वाली कीमत पर ही आज सोना खरीदा जा सकता है. राजाधनी लखनऊ में आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 47 हजार 100 रुपये हो गया है, कल भी 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 47 हजार 100 रुपये ही था. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का आज का भाव 50 हजार 100 रुपये है, गौरतलब है कि कल भी 24 कैरेट गोल्ड का  यही भाव था.


लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 10 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव –  40 हजार 80 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 50 हजार 100  रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 1 हजार रुपए


लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 710 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 37  हजार 680 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 100 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 71  हजार रुपए


लखनऊ में 1 किलोग्राम चांदी पर हुए 400 रुपए कम


वहीं लखनऊ में आज चांदी के भाव में काफी गिरावट आई है. आज 1 किलोग्राम चांदी पर 400 रुपये कम हो गए हैं. इस वजह से आज 1 किलोग्राम चांदी 65 हजार 600 रुपए में खरीदी जा सकती है जबकि कल चांदी का भाव 66 हजार रुपए था.


नोट- उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की दर अलग-अलग होती हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi Air Pollution: लगातार 7वें दिन दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज, AQI बढ़कर 355 पर पहुंचा


Madhya Pradesh: इंदौर में लाखों रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस ने रखा इतने हजार का इनाम