Gold-Silver Price in UP Today: सोने के दाम में मामूली बढ़त, चांदी हुई काफी सस्ती, जानें लखनऊ में आज गोल्ड-सिल्वर का क्या रेट है
Gold-Silver Price in UP Today: राजधानी लखनऊ में आज सोने की कीमत में मामूली बढ़त हुई है. वहीं चांदी काफी सस्ती हो गई है. चलिए यहां जानते हैं 10 ग्राम सोने का आज क्या रेट है.
Gold-Silver Price in UP Today: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन पर आज सोने-चांदी के भाव में कमजोरी देखी जा रही है. सोना आज 4800 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है वहीं चांदी भी 60 हजार 500 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है. वहीं बात करें उत्तर प्रदेश में सोने के भाव की तो यहां गोल्ड-सिल्वर के दाम में उतार-चढ़ाव बरकरार है.
आज प्रदेश में सोने की कीमत में मामूली बढ़त हुई है. जिसके बाद राजधानी लखनऊ में कल के मुकाबले आज सोना थोड़ा महंगा हो गया है. 10 ग्राम सोने पर आज 10 रुपये बढ़ गए हैं. अगर आज आप लखनऊ के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी खरदीने जा रहे हैं तो पहले यहां आज के रेट चेक कर लें.
लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 591 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 36 हजार 728 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 45 हजार 910 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 59 हजार 100 रुपए
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 881 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 39 हजार 48 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 810 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 88 हजार 100 रुपए
लखनऊ में आज चांदी हुई सस्ती
वहीं लखनऊ में आज चांदी के रेट कम हो गए हैं. आज 1 किलो चांदी पर 600 रुपये की गिरावट आ गई है. यानी कल के मुकाबले चांदी आज काफी सस्ती है. आज एक किलोग्रम चांदी का मूल्य 60 हजार 900 रुपये है वहीं कल 1 किलो चांदी की कीमत 61 हजार 500 रुपये थी.
नोट- उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की दर अलग-अलग होती हैं.
ये भी पढ़ें
Delhi Weather Update: दिल्ली में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के नीचे पहुंचा