Gold-Silver Price Today 14 March 2022: भारत में 22 कैरेट सोने के दाम में 14 मार्च, 2022 सोमवार को गिरावट देखी जा रही है. गुडरिटर्न वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 48,100 रुपये और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 52,470 रुपये है. वहीं चांदी के दाम में भी गिरावट देखी जा रही है. चलिए जानते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और यूपी में आज सोने-चांदी का ताजा भाव क्या है
दिल्ली में सोने -चांदी का आज का भाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोने की कीमत घट गई है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमावर को राजधानी में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48 हजार 100 रुपये है. जबकि कल 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48 हजार 410 रुपये था. वहीं आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोना खरीदने पर 52 हजार 470 रुपये चुकाने होंगे जबकि कल 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 52 हजार 810 रुपये था. आज दिल्ली में एक किलोग्रम चांदी का भाव बढ़ गया है. आज 1 किलोग्राम चांदी का मूल्य 70 हजार रुपये है जबकि कल 1 किलो चांदी का मूल्य 70 हजार 300 रुपये था यानी आज कीमत में 300 रुपये की कमी हुई है.
दिल्ली में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 810 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 480 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 100 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 81 हजार रुपए
दिल्ली में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 247 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 976 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 470 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 24 हजार 7 सौ रुपए
उत्तर प्रदेश में सोने -चांदी का भाव
यूपी में भी आज सोना थोड़ा सस्ता हो गया है. यहां जानते हैं राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना किस कीमत पर खरीदा जा सकता है.
लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 825 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 600 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 250 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 82 हजार 500 रुपए
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 262 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 42 हजार 96 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 620 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 26 हजार 200 सौ रुपए
लखनऊ में आज चांदी की ये है कीमत
वहीं लखनऊ में भी आज चांदी सस्ती हो गई है. आज एक किलोग्रम चांदी का मूल्य 70 हजार रुपये है. वहीं कल 1 किलोग्राम चांदी का मूल्य 70 हजार 300 रुपये था.
ये भी पढ़ें