Gold Silver Price in UP Today:  मंगलवार यानी आज भारत में दस ग्राम 24-कैरेट सोने का भाव सोमवार के कारोबारी भाव से 360 रुपये की गिरावट के साथ 48 हजार 930 रुपये पर आ गया. वहीं गुड रिटर्नस वेबसाइट के मुताबिक चांदी का भाव 800 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 66,400 रुपये पर आ गया है. बात करें उत्तर प्रदेश की तो बीते पांच दिनों से सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी प्रदेश में सोने के दाम स्थिर हैं.

लखनऊ में आज 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 46700 रुपए है

राजाधनी लखनऊ में आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46 हजार 700 रुपये है जबकि कल भी 10 ग्राम सोने का भाव 46 हजार 700 रुपये ही था. वहीं आज 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 49 हजार 700 रुपए है. कल यानी 15 नवंबर को भी 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 49 हजार 700 रुपए था. यानी आज सोने के दाम में कोई कटौती या इजाफा नहीं हुआ है.

लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव

  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 970 रुपए
  • 8 ग्राम सोने का भाव – 39 हजार 760 रुपए
  • 10 ग्राम सोने का भाव – 49 हजार 700 रुपए
  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 97 हजार रुपए

लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव

  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 670 रुपए
  • 8 ग्राम सोने का भाव – 37  हजार 360 रुपए
  • 10 ग्राम सोने का भाव – 46 हजार 700 रुपए
  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 67  हजार  रुपए

लखनऊ में 1 किलोग्राम चांदी पर हुए 800 रुपए कम

वहीं लखनऊ में आज चांदी के भाव में काफी गिरावट आई है है. आज 1 किलोग्राम चांदी पर 800 रुपये कम हो गए हैं. इस वजह से आज 1 किलोग्राम चांदी 66 हजार 400 रुपए में खरीदी जा सकती है जबकि कल चांदी का भाव 67 हजार 200 रुपए था.

नोट- उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की दर अलग-अलग होती हैं.

ये भी पढ़ें

UP JASE Results 2021: उत्तर प्रदेश जूनियर एडेड सेलेक्शन एग्जाम के नतीजे घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक

Purvanchal Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेशवासियों को देंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात, देखेंगे एयरशो, पढ़ें- पूरा शेड्यूल