(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Smuggler: सोने की तस्करी का ये तरीका जानकारी चौंक जाएंगे आप, जानें जयपुर एयरपोर्ट पर कैसे हुई गिरफ्तारी
Jaipur News: विदेशों से तस्करी कर सोना लाने के लिए नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं. लेकिन तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसको जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया है.
Jaipur International Airport: सोने की बढ़ती कीमतों के साथ सोने की तस्करी करने वाले तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. विदेशों से तस्करी कर सोना लाने के लिए नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं. सोने की तस्करी के कई तरीके तो ऐसे हैं जिन्हें जानकर आप भी चौक जाएगें. क्या भला ऐसे भी कोई तस्करी कर सोना लाया जा सकता हैं. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री तस्कर द्वारा शरीर के इंटरनल पार्ट (मलाशय) में छुपा कर सोने की तस्करी की जा रही है. तस्कर अब शातिराना तरीके अपना रहे हैं. लेकिन सीमा शुल्क अधिकारियों की नजर को धोखा देने में नाकाम हैं.
कैसे पकड़ा गया तस्कर
तस्कर के संबंध में जानकारी देते हुए जयपुर सीमा शुल्क अधिकारी बी बी अटल ने बताया कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 30 जनवरी की रात 9.15 बजे पहुंचा था. वो दुबई से स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-713 से आया था. सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक यात्री को संदेह के आधार पर रोका था. यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान एक्स-रे मशीन से गुजारा तो दो पारदर्शी पॉलीथिन कैप्सूल में पैक पीले रंग का दानेदार पेस्ट शरीर के अंदर यानि मलाशय के अंदर छिपा हुआ मिला. जिस पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए 512.7 ग्राम वजन का 99.50 फीसदी शुद्धता के सोना का पेस्ट निकाला. तस्कर के शरीर से निकले सोनी की कीमत 25,37,865 रुपये बताई जाती है. जिसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया.
आरोपी गिरफ्तार
जयपुर सीमा शुल्क अधिकारी बीबी अटल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया जा रहा है, आगे की जांच जारी है. बता दें कि पहले भी कई सोना तस्करी के चौकाने वाले मामले सामने आते रहे हैं. हालांकि कि ये अपने आप में अनोखा तस्करी का तरीका था. लेकिन जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सतर्क अधिकारियों की नजर को धोखा देने में नाकाम रहा.
ये भी पढ़ें-