वाराणसी एयरपोर्ट पर एक करोड़ से अधिक का सोना बरामद, तस्करों ने हथौड़े के अंदर छुपाकर रखा था गोल्ड
शारजाह से वाराणसी आने वाले एयर इंडिया के विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे दो यात्रियों के पास से कस्टम द्वारा भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है।
वाराणसी, एबीपी गंगा। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटनेशनल एयरपोर्ट पर इस समय विदेशों से सोना लाने वाले तस्कर सक्रिय हैं। यही कारण है कि लगातार धरपकड़ के बावजूद भी तस्करों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है और आए दिन सोना तस्करी करने वाले पकड़े जा रहे हैं। गुरुवार शाम को शारजाह से वाराणसी आने वाले एयर इंडिया के विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे दो यात्रियों के पास से कस्टम द्वारा भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया। पकड़े गए दोनों यात्रियों से शाम तक एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में स्थित कस्टम कार्यालय में अधिकारी पूछताछ करते रहे।
हथौड़े के अंदर था सोना
जानकारी के अनुसार गुरुवार को एयर इंडिया के विमान आईएक्स 184 से शाम 4:35 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों की मुख्य टर्मिनल भवन में कस्टम जांच की जा रही थी। जांच के दौरान अपने साथ सामान लाए दो यात्रियों पर कस्टम को शक हुआ। जब उनके सामान की विधिवत जांच की गई तो पता चला कि मिक्सर मशीन के अंदर तथा एक हथौड़े के अंदर सोना छुपाया गया है।
ऐसे निकलवाया गया सोना
शक होने पर दोनों यात्रियों को रोक लिया गया और हथौड़े को तुड़वा कर तत्काल सोना निकलवाया गया। इसके बाद मिक्सर मशीन को भी कटवाया गया। बरामद सोना 4 किलो से अधिक बताया जा रहा है। एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम की टीम द्वारा सूचना देने पर अधिकारियों ने भी यात्रियों से पूछताछ की। पकड़े गए एक यात्री का नाम कुलदीप और दूसरे का विनोद राजभर बताया जा रहा है।