Lucknow Gomti Nagar Case: लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में बारिश के दौरान महिला से छेड़छाड़ और राहगीरों से बदसलूकी के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आज गुरुवार (1 अगस्त) को 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, अबतक इस मामले में 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गोमतीनगर मामले को संज्ञान में लेते हुए गोमती नगर इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और चौकी पर मौजूद समस्त पुलिस कर्मी निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और हुड़दंगियों की पहचान कर अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


15-20 लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 


लखनऊ में 31 जुलाई को तेज बारिश के कारण अंबेडकर पार्क और होटल ताज से गुजरने वाले सड़कमार्ग, गांधी सेतु अंडरपास के नीचे बारिश का काफी पानी भर गया था. आस-पास की नालियों का पानी और गंदगी उसी पानी में तैरने लगी और पानी गंदा हो गया था. गांधी सेतु अंडर पास के नीचे से गुजरने वाली गाड़ियों के इंजन बंद हो जा रहे थे, जिससे कुछ लड़कों की तरफ से गाड़ियों को धक्का लगाकर मदद की गई. इसी दौरान अज्ञात 15- 20 लड़कों की तरफ से वहां से गुजरने वाले लोगों पर पानी फेंका गया. इसके साथ ही एक लड़की के ऊपर इतना पानी फेंका गया कि वह गाड़ी से नीचे गिर गई. इसके साथ ही बाइक चालक भी नीचे पानी में गिर गया. यह मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने अज्ञात लड़कों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा मु0अ0सं0 353/2024 धारा 191(2)/3(5)/272/285 भारतीय न्याय संहिता 2023 बनाम 15-20 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया. 


घटना में शामिल इन लड़कों को किया गिरफ्तार 


गोमती नगर घटना में शामिल असामाजिक व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया. वायरल वीडियो के माध्यम लड़कों की पहचान की गई. कल की घटना में सम्मिलित इन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


1-पवन यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव नि०-बड़ी जुगौली गोमतीनगर लखनऊ उम्र 28 वर्ष


2- सुनील कुमार बारी पुत्र स्व० सीताराम बारी नि०-म0न0-539ख बड़ी जुगौली थाना गोमतीनगर लखनऊ


3-मो0 अरबाज पुत्र मो० इसरार नि० म0नं0 3/374 विनीतखण्ड थाना गोमतीनगर लखनऊ


4-विराज साहू पुत्र स्व० बिहारी लाल साहू नि0 म0नं0 3/301 विनीतखण्ड थाना गोमतीनगर लखनऊ


5- अर्जुन अग्रहरि पुत्र अमरजीत अग्रहरि निवासी 1/716 विनयखण्ड थाना गोमतीनगर लखनऊ उम्र 27 वर्ष


6- रतन गुप्ता पुत्र रमेश चन्द्र गुप्ता निवासी 2/435 विनयखण्ड गोमतीनगर लखनऊ उम्र 28 वर्ष


7- अमन गुप्ता पुत्र कमल गुप्ता निवासी प्लाट नं0 11 विज्ञान खण्ड 4 छोटा भरभारा थाना चिनहट लखनऊ उम्र 24 वर्ष


8- अनिल कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम रुपउपुर पोस्ट दानापुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी उम्र 22 वर्ष


9- प्रियांशु शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी ग्राम नवाबगंज थाना अजगैन उन्नाव उम्र 23 वर्ष


10- आशीष सिंह पुत्र ओमकार सिंह निवासी बी 87 केशव विहार कल्याणपुर थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ


11- विकास भण्डारी पुत्र स्व० संजीव भण्डारी निवासी डी 79 केशव विहार कल्याणपुर थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ उम्र 28 वर्ष


12- मनीष कुमार सरोज पुत्र मुन्नीलाल सरोज निवासी 1/104 संजय गांधी नगर प्रयाग नारायण रोड, थाना हजरतगंज उम्र 21 वर्ष


13- अभिषेक तिवारी पुत्र स्व० बिहारी लाल तिवारी निवासी 4/41 संजय गांधी नगर प्रयाग नारायण रोड, थाना हजरतगंज उम्र 26 वर्ष


14- कृष्णकांत गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार गुप्ता नि० ग्राम चन्दिया मऊ गोमतीनगर विस्तार उम्र 23 वर्ष


15-जय किशन पुत्र चन्द्रशेखर निवासी गीतापुरी खरगापुर थाना गोमतीनगर विस्तार उम्र 23 वर्ष


16- अभिषेक साहू पुत्र फूलचन्द साहू निवासी बरातघर ग्वारी गांव थाना गोमतीनगर लखनऊ उम्र 24 वर्ष


एमवी एक्ट में सीज किये गए ये वाहन-


1. टीवीएस अपाचे UP32JV9827


2. होंडा एक्टिवा UP32LC3578


3. होंडा एक्टिवा UP32NZ1359


4. बजाज पल्सर 180, UP32KK9997


5. वाहन संख्या UP32NV6440


6. वाहन UP32KR7012 यमाहा आर 15


यूपी विधानसभा में भी उठा गोमती नगर मामला


वहीं यूपी विधानसभा में भी गुरुवार को गोमती नगर मामला छाया रहा. विपक्ष ने इस पर जमकर हंगामा किया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आश्वासन दिया कि यूपी सरकार राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमने गोमती नगर की घटना का संज्ञान लिया है, अपराधियों की सूची में पवन यादव और मोहम्मद अरबाज शामिल हैं. महिला सुरक्षा हमारे लिए एक बड़ा मुद्दा है और हमने हर बहन और बेटी को आश्वासन दिया है कि हम इसे गंभीरता से लेंगे." 


ये भी पढ़ें: Watch: लखनऊ की बारिश में हुड़दंगियों से बचाइये सरकार, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई गुहार