(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gomti Nagar रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव पास, पूर्व पीएम के नाम पर रखने की है सिफारिश
Lucknow Gomti Nagar Railway Station: मेयर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि का गोमती नगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव प्रशासन के सामने रखा था. जिसे पारित कर दिया गया है.
Gomti Nagar Railway Station Name Change: उत्तर प्रदेश के गोमती नगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव पास हो गया है. इसका नया नाम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखने की सिफारिश की गई है. नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी का प्रस्ताव मेयर ने प्रशासन के सामने रखा था कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाना चाहिए.
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने प्रस्ताव पारित कर दिया है. अब यह प्रस्ताव डीआरएम कार्यालय के माध्यम से भारतीय रेलवे को भेजा जाएगा. उनके स्तर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यहां से प्रस्ताव 2 दिनों के भीतर भेजा जाएगा.
हाल ही में इन स्टेशनों के बदले गए नाम
इससे पहले हाल ही में और भी कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं. यूपी के फैजाबाद शहर का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया था और इसी की तर्ज पर रेलवे स्टेशन का नाम भी रखा अयोध्या कर दिया गया था. पौराणिक कथाओं में अयोध्या के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को दर्शाया गया है.
#WATCH | Lucknow, UP: Municipal Commissioner Lucknow Indrajeet Singh says, "The representative of Defence Minister Rajnath Singh, Divakar Tripathi's proposal was put forward by the Mayor in front of the administration that Gomti Nagar railway station should be renamed after… pic.twitter.com/mWqdq9JBs2
— ANI (@ANI) December 20, 2023
इलाहाबाद हुआ प्रयागराज जंक्शन
इसके अलावा इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने के साथ-साथ इसके केंद्रीय रेलवे स्टेशन के नाम में भी बदलाव किया गया था. जिसे बाद में इलाहाबाद से प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया था. वहीं उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम भी मां भेला देवी धाम किया गया था. ये नाम परिवर्तन देवी मां भेला देवी से प्रेरित है. इसके साथ ही मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन किया गया था.
ये भी पढ़ें-