गोमती रिवर फ्रंट घोटाला: इटावा में ठेकेदार पुनीत अग्रवाल के घर CBI का छापा, पूछताछ जारी
सीबीआई ने गोमती रिवर फ्रंट घोटाला मामले में इटावा में ठेकेदार पुनीत अग्रवाल के घर पर छापेमारी की. सीबीआई की टीम पुनीत से पूछताछ कर रही है.
![गोमती रिवर फ्रंट घोटाला: इटावा में ठेकेदार पुनीत अग्रवाल के घर CBI का छापा, पूछताछ जारी Gomti River Front Scam CBI raids at contractor Punit Agarwal home in Etawah ANN गोमती रिवर फ्रंट घोटाला: इटावा में ठेकेदार पुनीत अग्रवाल के घर CBI का छापा, पूछताछ जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/ab700b31c9b3d8b59e034d47c15a260d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gomti River Front Scam: गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच कर रही सीबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है. सीबीआई की टीम ने इटावा में ठेकेदार पुनीत अग्रवाल के घर पर छापेमारी की. सीबीआई की टीम पुनीत अग्रवाल से पूछताछ कर रही है.
हालांकि, इससे पहले जब सोमवार दोपहर को सीबीआई आवास विकास कॉलोनी में पुनीत अग्रवाल के घर पहुंची थी तब वो नहीं मिला था. जिसके बाद पुनीत अग्रवाल के घर को सील कर दिया गया था. देर रात करीब 10 बजे सीबीआई की टीम की हलचल पुनीत के घर के बाहर एक बार फिर देखने को मिली. कुछ ही देर बाद पुनीत अग्रवाल अपने परिवार के साथ आवास पर पहुंचा. सीबीआई की टीम ने सील ताले को खोलकर पुनीत अग्रवाल और उनके परिवार को घर के अंदर ले गई. सीबीआई की टीम पुनीत अग्रवाल से पूछताछ कर रही है.
पुनीत अग्रवाल के ड्राइवर की माने तो पुनीत अपने परिवार के साथ पिछले चार दिनों से हरिद्वार गया हुआ था. जब जानकारी मिली तो परिवार के साथ वापस इटावा आ गए. पुनीत अपने वकील के साथ घर में दाखिल हुए.
गौरतलब है कि सीबीआई ने लखनऊ में गोमती रिवरफ्रंट परियोजना में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक नया मामला दर्ज करते हुए कई राज्यों में करीब 42 स्थानों पर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है. इनमें उत्तर प्रदेश के 13 जिले, राजस्थान का अलवर और पश्चिम बंगाल का कोलकाता जिला भी शामिल है. बता दें कि रिवरफ्रंट परियोजना उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में बनी थी.
ये भी पढ़ें:
UP Block Pramukh Chunav 2021: 8 जुलाई को होगा नामांकन, 10 तारीख को मतदान
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा, अगले साल राज्य में पार्टी करेगी सरकार का गठन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)