UP Board: गोंडा में दृष्टिहीन छात्र देगा बोर्ड की परीक्षा, लोग कर रहे हैं जज्बे को सलाम
Gonda News: प्रह्लाद गुप्ता 100 फीसद दृष्टिहीन हैं, इस बार उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा देने का फैसला किया है. इससे पहले हाईस्कूल में उसने 74% अंक हासिल किये थे.
UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में दृष्टि बाधित छात्र इंटरमीडिएट (Intermediate Exam) की परीक्षा दे रहा है. उसके जज्बे को सभी लोग सलाम कर रहे हैं. इस छात्र का नाम प्रह्लाद गुप्ता है. ये छात्र दोनों आंखों से देख नहीं सकता, बावजूद इसके उसने बोर्ड की परीक्षा देने का फैसला किया है. कहते हैं कि इंसान अगर चाह ले तो अपनी हर अक्षमता से लड़कर वो अपने सपनों की उड़ान भर सकता है. प्रह्लाद को देखकर भी ऐसा ही लगता है.
गोंड़ा के परसपुर कस्बे में रहने वाले छात्र प्रह्लाद गुप्ता ने ऐसा ही कुछ किया है, जो अब लोगों के लिए एक प्रेरणा बन गया है. प्रह्लाद 100 फीसद दृष्टिहीन हैं, लेकिन उसने इसे अपनी राह में रोड़ा नहीं बनने दिया. प्रह्लाद पूरी लगन और तैयारी से इंटर बोर्ड परीक्षा दे रहा है. दृष्टिहीन प्रह्लाद ने हाईस्कूल में 74% अंक हासिल किये हैं. परीक्षा के दौरान लिखने के लिए प्रह्लाद को एक राइटर की जरूरत थी. प्रह्लाद ने परीक्षा देने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार से भी अनुमति हासिल कर ली है.
लोग कर रहे हैं जज्बे को सलाम
प्रह्लाद गुप्ता की 2 बहनें व एक भाई है. वो भी सौ फीसद ब्लाइंड हैं. प्रह्लाद की बहन ने 58% अंकों के साथ इंटर की परीक्षा पास की है. प्रह्लाद का कहना है कि वो पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी हासिल करना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने अपने जैसे लोगों को संदेश दिया है कि दिव्यांग होने के बाद भी हमें हिम्मत से काम लेना चाहिए. खूब पढ़िए, पढ़ेंगे तो संघर्ष भी कर सकेंगे.
प्रह्लाद गुप्ता गोंडा के तुलसी स्मारक इंटर कालेज के छात्र हैं. उसका परीक्षा सेंटर कस्बे में स्थित बेनी माधव जंगबहादुर इंटर कॉलेज में हैं. परीक्षा के समय उसके साथ एक राइटर होगा जो प्रह्लाद के बताए उत्तरों को कॉपी में लिखेगा.
इस मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि उत्कृष्ट बाधित परीक्षार्थी प्रहलाद गुप्ता के हौसलों के बारे में बताया कि अभी तक एक विद्यालय में सहायक की मांग की गई है जो सौ परसेंट ब्लाइंड है. उसके सहायक को अनुमन्य किया गया है. सहायक के माध्यम से वो अपने परीक्षा केंद्र में परीक्षा देगा. छात्र में पढ़ने की ललक है, उसी ललक से छात्र परीक्षा देना चाहता है.
ये भी पढ़ें- Ayodhya News: अयोध्या में बनेगा 101 फीट ऊंचा सीएम योगी आदित्यनाथ का भव्य मंदिर! जानें- कैसा होगा स्वरूप