Gonda Man Stabbed to Death: गोंडा के थाना धानेपुर क्षेत्र के बचाई पुर में देर शाम करीब 8:00 बजे सद्दाम नामक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सद्दाम बाजार से घर पहुंचा और इसके बाद खेत में शौच करने के लिए गया था तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर देर रात डॉग स्क्वॉयट फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.  


सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ सदर भी घटनास्थल पर पहुंची और पूरी घटना के खुलासे को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया निरीक्षण कर पूरी घटना के खुलासे के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया है. निरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस को घटनास्थल से एक संदिग्ध डिब्बा और एक महिला की चप्पल भी मिली है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है.


अंधेरे का फायदा उठाकर भागे हमलावर
मृतक सद्दाम की उम्र 25 साल थी. जानकारी के मुताबिक धानेपुर थाना क्षेत्र के बछईपुर गांव के मजरा चैनवापुर का रहने वाला सद्दाम मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे गोंडा मुख्यालय से घर वापस लौटा था और गांव के बाहर शौच के लिए गया था इसी बीच अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोदकर सद्दाम की हत्या कर दी. उसकी चीख सुनकर जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचे तब तक हत्यारे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.


गांव से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई इस हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. गांववालों ने बताया कि सद्दाम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह बहुत सीधा था ऐसे में उसकी हत्या किसने की यह बड़ा सवाल है. एसओ ब्रन्हानंद सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और वारदात की छानबीन की जा रही है.


जल्द किया जाएगा मामले का खुलासा- पुलिस 
वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया है कि देर शाम थाना धानेपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि सद्दाम नामक युवक की धारदार चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी होने पर सीओ सदर के साथ डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट स्थानीय पुलिस से साथ साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर पहुंची.


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामली की जांच में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि घटना स्थल से एक डिब्बा और एक महिला की चप्पल भी बरामद हुई है, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन, बागेश्वर के अस्पताल में ली अंतिम सांस