Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भैरवनाथ पूरवा में उस समय हड़कंप मच गया, जब मोहल्ला भैरवनाथ पूर्व के रहने वाले तीन युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मुंबई में मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही गोंडा में परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. तीनों युवकों की मौत की वजह गैस का रिसाव बताया जा रहा है. गोंडा पुलिस के मुताबिक, खाना बनाने वाले गैस के रिसाव की वजह से तीन युवक उसकी चपेट में आग गए, जहां दम घुटने से उनकी मौत हो गई.
मुंबई पुलिस के जरिये दी गई सूचना के आधार पर तीनों युवकों की मौत हो गई है. मृतक युवकों के परिजन शवों को लेने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. दरअसल, करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला भैरवनाथ पुरवा के रहने वाले सईद अली (35), सफी अहमद उर्फ छोटकऊ (32) और आजम (30) बीते कई सालों से महाराष्ट्र के ठाणे जिले में फल बेचने का काम करते थे. वह मुंबई के वसई पश्चिम के मानिकनगर नगर इलाके के नौपाड़ा मोहल्ले में स्थित आशा सदन में किराए का कमरा लेकर एक साथ रहते थे.
मुंबई में एक साथ रहते तीनों मृतक
बताया जा रहा है कि शनिवार (3 फरवरी) की देर रात साढ़े ग्यारा बजे फल बेचकर अपने रूम पर आए थे, तीनों ने एक साथ कमरे में बैठ करके खाना खाया और सो गए थे. रविवार (4 फरवरी) को सुबह 10 बजे जब पड़ोस के लोगों ने तीनों युवकों के कमरे से गैस की गंध महसूस की, तो इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तीनों के शव कमरे से निकाला. एक का शव किचन में पड़ा था, जबकि अन्य दो युवकों का शव कमरे में पड़ा था.
दम घुटने से युवकों की मौत
इस संबंध में कर्नलगंज कोतवाल हेमंत गौड़ ने बताया कि भैरवनाथ पूरवा के रहने वाले तीन युवकों की मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मुंबई पुलिस द्वारा पूरे मामले की सूचना दी गई है और बताया गया कि खाना बनाकर खाने के बाद तीनों युवक सो गए थे. इस दौरान तीनों ने किचन के गैस को बंद नहीं किया था, जिसके रिसाव के चलते युवकों की सोते समय दम घुटने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी परिजनों को दे दी गई है. परिजन मृतकों का शव लेने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: