गोंडा: चुटकी बजाते ही गणित के प्रश्नों को हल कर देता है 6 साल का लक्ष्य, ये बात जानकर हैरान रह जाएंगे आप
कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है. गोंडा में एक 6 वर्ष का बच्चा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लक्ष्य त्रिपाठी की प्रतिभा को देखकर लोग आश्चर्य में हैं.
![गोंडा: चुटकी बजाते ही गणित के प्रश्नों को हल कर देता है 6 साल का लक्ष्य, ये बात जानकर हैरान रह जाएंगे आप Gonda 6 year boy Lakshya Tripathi easily resolves maths questions ann गोंडा: चुटकी बजाते ही गणित के प्रश्नों को हल कर देता है 6 साल का लक्ष्य, ये बात जानकर हैरान रह जाएंगे आप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/12230023/gonda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक 6 वर्ष का बच्चा बौद्धिकता का धनी है. ये बच्चा अद्भुत प्रतिभा का भी धनी है. इस बच्चे को महज 6 वर्ष की उम्र में गणित के वो कैलकुलेशन आते हैं जिसे सॉल्व करने में बड़े-बड़े पसीने छोड़ देते हैं. गोंडा में रहने वाले 6 साल के इस बच्चे का नाम लक्ष्य त्रिपाठी है. लक्ष्य एक से लेकर लाख तक के गुणा को बिना पेन कागज के कुछ सेकेंड में हल देता है. यही नहीं लक्ष्य देश प्रदेश की राजधानियों के नाम भी फटाफट बता देता है. शिव तांडव जैसे कठिन मंत्र भी लक्ष्य को याद हैं.
आश्चर्य में हैं लोग कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है. कुछ ऐसा ही नजारा गोंडा में देखने को मिला है. यहां एक 6 वर्ष का बच्चा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जिले के नौशहरा गांव के रहने वाले लक्ष्य त्रिपाठी की प्रतिभा को देखकर लोग आश्चर्य में हैं. लक्ष्य को दस हजार तक के पहाड़े मुंह जुबानी याद हैं. कई अंकों का गुणा और भाग का उत्तर देने में उसे केवल 20 सेकेंड का समय लगता है. वो भी बगैर किसी पेपर-पेन का इस्तेमाल किए.
जिज्ञासु प्रवृत्ति का है लक्ष्य लक्ष्य के पिता ने बताया कि लक्ष्य जिज्ञासु प्रवृत्ति का है. जब तक उसको प्रश्नों का उत्तर न मिल जाए तब तक वो संतुष्ट होने वाला नहीं. किसी बात को एक बार सुना दिया जाए तो उसको वो बात याद रहती है. यही नहीं लक्ष्य को महाद्वीप, देश और राजधानी के नाम भी याद हैं. देश के सभी राज्यों की राजधानी भी लक्ष्य बड़ी ही आसानी से बता देता है.
अध्यात्म में भी है झुकाव लक्ष्य का झुकाव अध्यात्म में भी है. कई मंत्रों के साथ-साथ लक्ष्य शिव तांडव मंत्र भी बड़ी ही आसानी से सुना देता है. शिव तांडव को याद करने में बड़े-बड़े धराशाई हो जाते हैं. 6 साल के इस बच्ते की अद्भुत प्रतिभा को अब जिला स्तर पर सम्मानित करने की भी बात हो रही है. गोंडा जिला अधिकारी ने लक्ष्य को सम्मानित करने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें:
कन्नौज: एक भैंस के दो दावेदार, यूपी पुलिस ने अपनाई ऐसी तरकीब, हर तरफ हो रही प्रशंसा
मायावती का योगी पर तंज, कहा- संत की सरकार में नहीं सुरक्षित हैं संत, सुरक्षा बढ़ाए सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)