Gonda Murder Case: गोंडा में बुजुर्ग को कटहल तोड़ने से मना करना भारी पड़ गया. दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर 65 वर्षीय परशुराम की हत्या कर दी. घटना इटियाथोक क्षेत्र के दरियापुर हरदौपट्टी गांव की है. बाग की रखवाली कर रहे बुजुर्ग ने दबंगों को कटहल तोड़ने से मना किया था. बुजुर्ग की बात से नाराज होकर आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से बुजुर्ग की पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. रास्ते में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि 13 मई को इटियाथोक दरियापुर हरदौपट्टी गांव की रहने वाली आन्ता देवी ने थाने लिखित तहरीर दी थी.


कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन


बताया गया कि ससुर परशुराम बाग में कटहल की निगरानी कर रहे थे. कटहल तोड़ने से मना करना दबंगों को नागवार गुजरा. उन्होंने ससुर को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. प्रार्थी के ससुर की मौत जिला अस्पताल गोंडा ले जाते समय रास्ते में हो गई. तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया. दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने आज प्रदर्शन कर पुलिस का विरोध किया.


बाग का कटहल तोड़ने से मना करने पर दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या


उन्होंने दोबारा तहरीर देकर बताया कि कटहल तोड़ने से मना करने पर दबंगों ने बुजुर्ग को धमकी दी. फिर घर में पूजा कर रहे पिता को कट्टे का डर दिखाकर जबरदस्ती उठा ले गए और नहर के पास हत्या कर दी. उन्होंने इंसाफ की मांग करते हुए बताया कि दबंगों की बुरी नजर बाग पर है. धरना प्रदर्शन देख सक्रिय हुई पुलिस ने 6 नामजद लोगों में से दो अनिल कुमार और अरुण उर्फ दद्दन को गिरफ्तार कर लिया. अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं. 


UP News: बलरामपुर पुलिस लाइन में सिपाही ने की गोली मारकर आत्महत्या, सुसाइड नोट में सामने आई ये वजह