Gonda Vehicle Thief Arrested: गोंडा नगर कोतवाली (Gonda) व एसओजी टीम (SOG Team) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस (Gonda Police) ने वाहन चोर (Vehicle Thief) गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है जिसकी निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई है. ये बदमाश अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल चुराकर उसकी नंबर प्लेट बदलकर बेच दिया करते थे. आरोपी का नाम शिवम तिवारी है. पुलिस अब उसके आपराधिक रिकॉर्ड को तलाश कर रही है. 

 

चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद

कोतवाली नगर में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  बीती रात रात गश्त के दौरान वाहन चोर गिरोह के आरोपी शिवम तिवारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुई है. पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग जनपदों से इन मोटरसाइकिलों को चोरी किया है. ये सभी पैसे कमाने के लिए बाइक का नंबर बदलकर बेच दिया करते थे. पुलिस ने इनके अपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है. 

 

वाहन चोरों पर पुलिस का शिकंजा
गोंडा जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने वाहन चोरी की घटनाओं को रोकथाम करने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया था. जिसके बाद थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की. 11 जुलाई की रात जब पुलिस की टीम रात्रि गश्त पर थी तभी इस बदमाश को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की टीम अब बदमाश से पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों को बारे में जानने की कोशिश कर रही है ताकि उन पर भी शिकंजा कसा जा सके. 


 

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने कहा कि बदमाश से पूछताछ में पता चला है कि इसके गिरोह में दो और लोग शामिल है. जिनकी तलाश की जा रही है. ये बदमाश पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है. अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

 

ये भी पढ़ें-