UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले (Gonda District) में एक दलित किशोर (Dalit Minor Boy) को चोर बताकर उसका सिर मुंडवाने (Tonsured), चेहरा विकृत (Defaced) करने और उसे गले के नीचे बीड़ी से जलाने का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले में सोमवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इनमें तीन नामजद आरोपी भी हैं.


बारिश से बचने के लिए किशोर ने ली थी शरण


उन्होंने बताया कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी दलित व्यक्ति द्वारा कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि 7 अगस्त 2022 को उनका बेटा (14) दौड़ने के लिए घर से चौरी की तरफ गया था. एफआईआर केअनुसार, बारिश से बचने के लिए किशोर चौरी से गद्दौपुर जाने वाली सड़क के किनारे एक मंदिर के बगल में बने मकान में रुक गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मकान में मौजूद कुछ लड़कों ने किशोर पर चोरी का आरोप लगाकर उसे मारा-पीटा. उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उसके सिर का एक हिस्सा मुड़वाकर चेहरा विकृत कर दिया.


Shrikant Tyagi Arrested: श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया, किया बड़ा दावा


पुलिस बुलाने की धमकी पर किशोर को छोड़ा


सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने किशोर को गले के नीचे बीड़ी से भी जलाया, उन्होंने बताया कि सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को बुलाने की धमकी दी, जिसके बाद आरोपियों ने किशोर को छोड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित किशोर के पिता की तहरीर पर रंजीत, श्यामजीत और गोल्डी नाम के तीन लोगों को नामजद करते हुए तथा कुछ अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें -


Nitish Kumar Resigns: बिहार की सियासत पर आई अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, बीजेपी को लेकर किया ये दावा